घर में घुसकर मारपीट
इंदौर। गांधीनगर पुलिस को पालाखेड़ी में रहने वाले राकेश राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले राजकुमार, अक्षय, प्रभु और कुंवर ने उसके घर में घुसकर विवाद किया और गालियां देने लगे। जब गाली देने से मना किया तो डंडे से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कार का कांच फोड़ा
इंदौर। हुड़दंग कर रहे बदमाशों ने विरोध करने पर पत्थर मारकर गाड़ी के कांच फोड़ दिए। रावजीबाजार पुलिस के अनुसार महल कचहरी जूनी इंदौर में रहने वाले नितेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर के सामने बाइक व स्कूटी पर कुछ लोग आए और हुड़दंग करने लगे। जब उन्होंने युवकों को हुड़दंग के लिए मना किया तो वे गालीगलौच कर विवाद पर उतारू हो गए। बात बढऩे पर एक बदमाश ने पत्थर फेंका, जिससे कार का कांच फूट गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बाइक चोर पकड़ाया
इंदौर। पुलिस ने एक वाहन चोर को पकड़ा है, उससे चोरी के दो मोटरसाइकिल जप्त हुई है । आरोपी एक सुलभ कांप्लेक्स के पास चोरी की गाड़ी बेचने की कोशिश कर रहा था । कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम फरहत हुसैन उर्फ जावेद पिता शौकत हुसैन निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी है । उसके पास एक एक्टिवा गाड़ी और एक अन्य वाहन मिला है । दरअसल कल कोतवाली इलाके में सुलभ कांप्लेक्स के पास आरोपी एक्टिवा गाड़ी सस्ते दाम पर बेचने की कोशिश कर रहा था । मुखबिर ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी । जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया । आरोपी ने बताया कि 4 दिन पहले ही कोतवाली इलाके से उस गाड़ी को उसने चुराया था आरोपी ने चोरी की दूसरी गाड़ी महाराजा कंपलेक्स पार्किंग में खड़ी कर रखी थी वह उसने बनूंगा इलाके से चुराई थी आरोपी से पूछताछ जारी है।