लोडेड कट्टा लेकर घूम रहा था फरार बदमाश
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने एक फरार बदमाश को पकड़ा, तलाशी में उसके कब्जे से लोडेड कट्टा भी मिला है। वह किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था। पुलिस के अनुसार बदमाश का नाम महेश उर्फ टोपी निवासी ऋषि पैलेस कॉलोनी है। उसके खिलाफ मारपीट का मामला पूर्व में दर्ज हुआ था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। कल मुखबिर ने सूचना दी कि चौधरी मार्केट के पास विदुर नगर में महेश खड़ा हुआ है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टा लोडेड हालत में मिला है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पटवारी को गोली मारने की धमकी
इंदौर। मांगलिया क्षेत्र के पटवारी मनोज बगानिया ने गोली मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करवाई है। पटवारी का आरोप है कि धमकी बिसाखेड़ी निवासी रुपसिंह ने दी है। उसने फोन कर कहा कि तुम नए-नए आए हो। कईं दिनों से मेरा काम पेंडिंग कर रखा है। पटवारी ने शिप्रा पुलिस को भी शिकायत दर्ज करवाई है।
दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई मारपीट
इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र के लिल्लेडीपुरा में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक ग्राम राजपुरा में रहने वाले पवन पिता कालूसिंह चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले दिलीप डाबी, मनी, गोलू और आशीष डाबी ने पुराने विवाद को लेकर फूलसिंह, रुपसिंह, माखन, पवन, दीपक और कुलदीप को गालियां दी, जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने एकमत होकर लाठी, डंडे से उन पर वार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गोलू डाबी ने शिकायत दर्ज कराई कि माखन, पवन, बलराम व कुलदीप ने गालियां देते हुए उन पर ल_ व डंडे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कचरा गाड़ी के ड्राइवर से मारपीट
इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में कचरा गाड़ी में कचरा डलवा रहे ड्राइवर के साथ कुछ लोगों ने यह कहते हुए मारपीट की कि उसने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रखी है । द्वारकापुरी थाने में शनिवार को फरियादी निखिल चौधरी निवासी हवा बंगला जोन की शिकायत पर आरोपी विशाल भैरवे और शिवा भैरवे दोनों निवासी विदुर नगर के खिलाफ तोडफ़ोड़ और हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है । निखिल ने बताया कि वह कुंदन नगर पांचवी गली में कचरा गाड़ी में लोगों के घर से कचरा इक_ा कर रहा था, तभी आरोपी पीछे से आए और विवाद करने लगे। वह आरोप लगा रहे थे कि सड़क के बीच में गाड़ी खड़ी की है उन्होंने कचरा गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की और निखिल के साथ मारपीट भी की है।
बच्चों से ड्रग्स खरीदकर सप्लाय करने वाला पैडलर पकड़ाया
इंदौर। पुलिस ने ड्रग पैडलर अंशुल बुंदेला को गिरफ्तार किया है। आरोपित से 2 लाख रुपये कीमती 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। पूछताछ में बताया उज्जैन से बच्चों से खरीदी थी। महाकाल घाटी,तोपखाना,बेगमबाग क्षेत्र में कईं बच्चे चरस,ब्राउन शुगर की सप्लाय करते है। पुलिस के मुताबिक आरोपित अंशुल पिता सुरेश बुंदेला निवासी सोलंकीनगर को स्टार चौराहा के पास पकड़ा है। सूचना मिली थी कि आरोपित मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करता है। तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर की पुडिय़ा मिल गई। आरोपित खुद भी नशा करता है और छोटी-छोटी पुडिय़ा बनकर आपराधिक प्रवृति के लोगों में सप्लाय करता है।
लाखों के आभूषण चोरी
इंदौर। चंदन नगर थानांर्गत राजनगर(ई-सेक्टर) निवासी पिथासिंह पुत्र जेथासिंह के सूने मकान में चोर घुस गए। फरियादी ने पुलिस को बताया बदमाश सोने का हार,चेन,मंगलसूत्र सहित अन्य आभूषण चुरा कर ले गए। इसी तरह स्कीम-155 देवीदास पुत्र सुरेश दुसाने के घर में भी चोर घुस गए। दूसाने पुलिस को बताया बदमाश अलमारियां तोड़ कर सोना-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए है।