Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 26 Oct 2021

युवती लापता, मां ने पांच पर लगाया आरोप
इंदौर। रिश्तेदार के वहां गई एक युवती लापता हो गई। युवती की मां ने पांच लोगों पर आरोप लगाया है कि वे उसकी बेटी का अपहरण कर ले गई है। एक युवक ने धमकी दी थी कि तुम्हारी बेटी को उठा ले जाएंगे।
द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक युवती की मां और अन्य परिजनों से पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लाबरिया भेरु में रहने वाली युवती अपने ताऊ-ताई जी के घर अहीर खेड़ी जाने का कहकर घर से निकली थी। दो दिन पहले गई युवती का अभी तक पता नहीं चला है। युवती की मां ने पांच लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि ये पांचो ही उसकी बेटी का अपहरण कर ले गए हैं। एक युवक ने बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकान से हजारों रुपए चोरी
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में एक आइसक्रीम दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। चोर दुकान से 3 हजार की आइसक्रीम सहित 17000 रु. नगद भी चुरा कर ले गए। उनकी हरकत वहां लगे कैमरे में कैद हुई। उसी आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार फरियादी प्रशांत सिंह निवासी रतलाम कोठी गीता भवन की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रशांत सिंह की स्कीम नंबर 78 में आइसक्रीम की शॉप है। बीती रात वह दुकान में ताला लगा कर चले गए थे। अगली सुबह आए तो ताले टूटे हुए मिले। अंदर पहुंचे तो आइसक्रीम रखने का पेन , आइसक्रीम और 17000 रु. गायब मिले।

जान से मारने की धमकी
इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि मालवा मिल की पक्की चाल में रहने वाले राधेश्याम परेता ने शिकायत दर्ज कराई कि अरविंदों के पास प्रीमियम पार्वष्ठ कालोनी में रहने वाले अभिनव ठाकुर ने उसका रास्ता रोका और मारपीट कर गालियां देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी।

युवती से मारपीट
इंदौर। नंदानगर में रहने वाली रेखा श्रीवास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि नंदानगर रोड नंबर 2 में रहने वाले महेंद्र ने उसके साथ बेवजह विवाद करते हुए गालियां दी, जब उसे गालियां देने से मना किया तो उसने उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बाट मारकर किया घायल
इंदौर। तिलकनगर पुलिस ने बताया कि संविद नगर में रहने वाले दिनेश जैन ने बताया कि वह संविद नगर मेन रोड पर सब्जी मंडी से सब्जी लेकर जा रहा था तभी सब्जी का ठेला लगाने वाले विवकी बोरासी निवासी बड़ी ग्वालटोली ने उसे आवाज दी तो उसने कहा कि आ रहा हूं तो विक्की नाराज हो गया और उसने ठेले से एक टमाटर उठाकर उसे मार दिया। जब मैंने विक्की से कहा कि टमाटर क्यों मारा तो उसने आधा किलो का बांट उठाकर उसके सिर पर मार दिया जिससे वह घायल हो गया।

शराब के लिए पीटा
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि ग्राम तिल्लौर बुजुर्ग में रहने वाले सुमित बुंदेला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह खंडवा नाका अंग्रेजी वाइन शाप पर शराब पीने गया था तो वहां पर मनप्रीत उर्पष्ठ राबी, विकास, देवेंद्र और अर्जुन सोलंकी मिले और शराब पीने के लिए उन्होंने 1 हजार रु. मांगे, जब मैंने पैसे नहीं होने का हवाला दिया तो चारों ने उसके साथ गालगलौच कर मारपीट की और धमकी दी कि आइंदा पैसे देने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

युवक पर चाकू से हमला
इंदौर। खजराना इलाके में कल रात एक युवक पर अज्ञात बदमाश ने चाकू से हमला किया है। युवक अपने दोस्त के यहां दावत में गया था। उसी दौरान सडक़ पर उसे चाकू मारे गए। उसका कहना है कि किसी से उसकी रंजिश भी नहीं है। खजराना पुलिस के अनुसार वारदात रोशन नगर इलाके में रहने वाले हुसैन पिता हसनेन के साथ हुई। हुसैन सोमवार की रात तंजीम नगर में अपने एक दोस्त के यहां दावत में गया था। उसके साथ परिवार की महिलाएं भी थी। वह खाना खाकर बाहर निकला तभी एक युवक वहां आया और उस पर चाकू से हमला कर भाग निकला। हुसैन मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। इंदौर में वह मजदूरी करता है। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।