Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 27 Oct 2021

6 जुआरियों से 67 हजार रुपए जब्त
इंदौर। खंडवा रोड स्थित भावना नगर में जुआ खेलते हुए छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 67 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। तेजाजीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भावना नगर से जुआ खेलते हुए कालू पिता रतन राणे, संदीप पिता शिवराम आर्य, मनीष पिता राधेश्याम आर्य, संजय पिता किशन सावले, छोटू पिता राधेश्याम खेडे और अजय पिता नानूराम नागराज सभी निवासी भावना नगर को पकड़ा गया। इनके कब्जे से 67 हजार 70 रुपए नगदी बरामद की गई। इनके खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

बिजली कंपनी ने मवेशी पालकों को दिया मुआवजा
इंदौर। राज्य शासन के निर्देशानुसार बिजली कंपनी ने करंट से मवेशियों की मृत्यु होने पर नियमानुसार 1.20 लाख रूपए मुआवजा दिया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि साउथ डिविजन के यूनिवर्सिटी जोन के तहत कैलोद करताल निवासी श्री सुभाष राम सिंह की एक गाय, श्री विजेश कन्हैया लाल की एक गाय एवं श्री बहादुर पन्नालाल नामक मवेशी पालक की दो गाय़ की मौत करंट के कारण होने पर मुआवजा देने की कार्रवाई प्रारंभ की थी। स्वीकृति के उपरांत कार्यपालन यंत्री श्री डीके तिवारी ने मवेशी पालकों के घर पहुंचकर राज्य शासन के आदेशानुसार तीस हजार प्रति मवेशी कुल 1.20 लाख रूपए की मुआवजा राशि वितरित की है। यह मदद राजस्व पुस्तिका परिपत्र आरबीसी 6-4 के तहद दी गई है।

रास्ते से कब्जा हटाने को कहा, मारपीट कर धमकी दी
इंदौर। बाबू घनश्यामदास नगर केसरबाग रोड पर रहने वाले एडव्होकेट योगेन्द्रसिंह चौहान ने अन्नपूर्णा पुलिस को क्षेत्र में ही रहने वाले बंसी और उसके लड़कों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने रास्ता रोककर कब्जा कर रखा है, रास्ते को खाली करने के लिए उन्होंने बोला तो उनके साथ गाली-गलौज झूमाझटकी कर हत्या की धमकी देने लगे। इस दौरान बंसी के साथ दीपक, लल्लू, महेन्द्र, पुखराज, तुषार भी थे। विवाद के दौरान बीचबचाव में फरियादी की पत्नी भी आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी झूमाझटकी कर धमकी देने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होस्टल से मोबाइल चोरी
इंदौर। तिलकनगर इलाके में होस्टल से छात्र का मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस को वंदना नगर में रहने वाले यश जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि वह होस्टल के रूम में रहता है। जहां से अज्ञात बदमाश उसका मोबाइल चोरी कर ले गया।