मारपीट कर दांत से काटा
इंदौर। खुड़ैल पुलिस ने बताया कि कम्पेल में रहने वाले किशोर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह घर के बाहर था तभी ओमप्रकाश और विकास ने उससे बेवजह विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया, तभी विकास पटेल ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और ओमप्रकाश ने उसकी कलाई में दांतों से काट लिया जिससे वह लहूलुहान हो गया।
नाबालिग लापता
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि खंडवा नाका में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका नाबालिग बेटा कल से घर से बिना बताए कही चला गया है। उन्हें शंका है कि उनके बेटे को अज्ञात बदमाश बहला-पुससलाकर ले गया है।
हथियार लेकर घूमते धराए
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने लोहामंडी कार्पोरेशन बैंक के सामने से आकाश साल्वी निवासी राहुल गांधीनगर को गुप्ती के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह गुप्ती लेकर क्षेत्र में किस नीयत से घूम रहा था। वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड से लक्की निवासी जीवन की फेल को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तलवार जब्त हुई। वहीं भंवरकुआं पुलिस ने हीरा नर्सरी के पास नई बस्ती चितावद रिंग रोड से अंकित निवासी चितावद को छुरे के साथ गिरफ्तार किया।
युवक के साथ मारपीट
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 78 में रहने वाले विकास मौरे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह संगीत कला अकादमी के सामने खाली मैदान पर बैठा था तभी वहीं नितेश निवासी निरजंनपुर नई बस्ती आया और बेवजह उससे विवाद करते हुए गालियां देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने उसके साथ जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
तीन महिलाओं को दहेज के लिए सताया
इंदौर। तीन महिलाओं ने दहेज के लिए सताने के मामलों में पुलिस की शरण लेते हुए प्रकरण दर्ज कराया है।
महिला थाना टीआई ज्योति शर्मा के अनुसार पहला प्रकरण तनुश्री मजूमदार निवासी एमआइजी कॉलोनी की शिकायत पर उसके पति इंदिरानिल मजूमदार सहित ससुराल के रूभा और शुखेंद्र निवासी संचार नगर के खिलाफ दर्ज हुआ है। तनुश्री की शादी को 16 साल बीत गए हैं। उसने बताया कि पति और वह दोनों ही निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए यातनाएं देते थे। अब 10 लाख की मांग करने लगे, ना मिलने पर घर से निकाल दिया। इसी तरह दूसरा प्रकरण तरनजीत कौर सैनी निवासी महालक्ष्मी नगर की शिकायत पर उसके पति हरदीप सैनी और सास लक्ष्मी कौर सैनी के खिलाफ दर्ज किया गया है। आरोपियों ने 5 लाख की मांग फरियादी से की थी। बेटी होने के बाद उसे ज्यादा प्रताडऩा दी है। वही दहेज यातना का एक और मामला परदेशीपुरा थाने में दर्ज हुआ है। टीआई पंकज द्विवेदी के अनुसार फरियादी संतोष गुर्जर की शिकायत पर पति रवि कुमार सहित ससुराल के रामकिशोर बसंतीदेवी और हेमंत सभी निवासी गंगापुर राजस्थान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडि़ता के अनुसार शादी को 3 साल बीत गए हैं। पति और सासससुर दहेज में 5 लाख की मांग के लिए उसे यातनाएं दे रहे थे।
शराब के लिए पीटा
इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि पंचशील नगर में रहने वाले अजय चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला करण ने उसे रोका और शराब पीने के लिए 200 रु. मांगे, जब पैसे नहीं दिए तो करण ने उसके साथ जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
काम के दोरान संदिग्ध मौत
इंदौर। मूसाखेड़ी में रहने वाले एक अधेड़ की कल काम के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह सिलाई का काम करता था। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम त्रिलोक पिता आसन निवासी इदरीश नगर मूसाखेड़ी है। बेटे राहुल के अनुसार त्रिलोक सिलाई कारखाने में काम करते थे। कल सुबह उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही। बाद में काम पर चले गए। वहीं पर वह अचेत हो गए थे। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पिता-पुत्र से मारपीट
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि रामनगर मूसाखेड़ी में रहने वाले तरूण यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बीसीएम पार्वस के सामने चौधरी मार्वेसट में आटो पाट्र्स की दुकान है, जहां पर लक्की सामान लेने आया तो मैंने उससे कहा कि पुराने पैसे भी तुने नहीं दिए तो वह गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो लक्की व उस़के दोस्त मनीष ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जब तरूण के पिता त्रिलोकचंद्र आए तो लक्की व मनीष ने उनके साथ भी मारपीट की जिससे वह घायल हो गए।
चोरी का माल खरीदने वाले पर केस दर्ज
इंदौर। फैक्ट्री से चोरी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद कर्मचारी के साथ माल खरीदने वाले को आरोपी बनाया है। पुलिस के अनुसार आकाश ग्लोबल फूड्स प्रालि के आशीष कुमार ने रिपोर्ट दरवाई थी कि उनकी कंपनी में लोडिंग सुपरवाइजर का काम देखने वाला दिनेश अग्रवाल नमकीन चोरी कर रहा है। उसने चोरी का माल कुछ दुकानों पर भी बेचा है। पुलिस ने जांच के बाद आशीष के साथ नमकीन खरीदने वाले दुकानदार पंकज भाटिया निवासी गोम्मटगिरी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
मजदूर की मौत में दो पर केस
इंदौर। काम के दौरान ऊंचाई से गिरे मजदूर की मौत के मामलेमें पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार व एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गत 17 अगस्त को काशीनगर बंगाली चौराहे पर निर्माणाधीन भवन का ठेका गोपाल ने लिया था। गोपाल ने मकान का कार्य पूर्ण करने के लिए मजदूर लगाए थे, लेकिन सुरक्षा के उपकरण मुहैया नहीं कराए। इसी दौरान तीसरी मंजिल पर सरिये बांधते समय सुनील पांडे (32) ऊंचाई से जमीन पर नीचे आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद ठेकेदार गोपाल सहित हरीश नामक युवक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।