Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 20 Jul 2021

ढाबे वाले पर तलवार से हमला
इंदौर। चंदन नगर इलाके में एक ढाबे वाले पर एक बदमाश ने तलवार से हमला किया है।  आरोपी ने खाना खाया ढाबे वाले ने पैसे मांगे तो हमला कर भाग निकला।   चंदननगर पुलिस के अनुसार घायल का नाम भारत लाल पिता रामप्रसाद रैकवार निवासी जीतू मामा का ढाबा चंदन नगर है।  उसकी शिकायत पर आरोपी दिनेश चौहान निवासी ग्राम धरावरा बेटमा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  दरअसल दिनेश चौहान कल ढाबे पर आया उसे खाना खाया उसके बाद जाने लगा।  भरत लाल ने उससे पैसे मांगे तो आरोपी गाड़ी में से तलवार निकाल कर लाया और भारत पर हमला कर दिया । तलवार उसके हाथ में लगी है । मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


टक्कर से घायल
इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि कावेरी नगर संगम नगर में रहने वाले मोहन मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से कालकामाता मंदिर के सामने पुल से जा रहा था तभी कार एमएच 12 ईएक्स 9480 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया और घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


रिश्तेदारों ने घर में घुसकर पीटा
इंदौर। बेटमा इलाके में रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट हुई है। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। बेटमा पुलिस के अनुसार फरियादी शबाना पिता मोहम्मद फैजल निवासी सागौर रोड की शिकायत पर आरोपी ओवेश, आदिल, शाहरुख, फारुख और साबित के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। शबाना ने आरोप लगाया कि सभी लोग एकमत होकर उसके घर में आए और मारपीट की। बताया जा रहा है दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं। पिछले दिनों शबाना के परिवार की एक युवती ने खुदकुशी कर ली थी जिसमें शबाना के परिजनों पर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगा था। शबाना पक्ष के कुछ लोग जेल में ही है । कल मौत के बाद धार्मिक आयोजन को लेकर रिश्तेदार बेटमा आए थे तभी उनके बीच कहा सुनी हो गई।

महिला की हत्या
इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली। मामले में हत्या की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के बायपास स्थित शक्ति कॉल स्टोर के पास महिला का शव मिला। महिला की आयु 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। उसका बांया पैर टूटा हुआ है। सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। गले में झाड़-फूंक के धागे बंधे हुए हैं। पैरों में रगड़ के निशान हैं। महिला की पहचान उसके हाथ पर गुथे नाम राजू बाई गोटिया के रुप में हुई। रगड़ के निशान से यह प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कहीं और की गई तथा बाद में उसे घटना स्थल पर फेंका गया है। घटना स्थल हाईवे होने से वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। इससे पुलिस को जांच में परेशानी आ रही है। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू दी है।

 

शराबी मामा ने भांजे पर किया हमला
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कुमेडीपुरा में रहने वाले विशाल गेहलोद ने शिकायत दर्ज कराई कि कल उसका मामा पंकज परमार शराब के नशे में आया और बिना वजह मेरे बड़े भाई को गालियां देने लगा, जब गाली देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट की व किसी नुकीली चीज से मारा जिससे आंख के ऊपर चोट आई। पुलिस ने भांजे की शिकायत पर मामा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।