किशोरी को गाली दी, पिता पर किया चाकू से हमला
इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने पिता-पुत्री के साथ बदसलूकी की। बेटी को वह गालियां दे रहा था, पिता ने विरोध किया तो उनसे मारपीट कर चाकू मार दिया और मोबाइल छीन कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी पप्पू निवासी बड़ी ग्वालटोली की शिकायत पर युवराज उर्फ अजय निवासी विनोबा नगर के खिलाफ चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को युवराज उर्फ अजय कल शाम गाली दे रहा था। पिता-पुत्री ने इस बात का विरोध किया तो युवराज विवाद करने लगा। उसने दोनों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं पप्पू पर चाकू से हमला भी कर दिया। हमले में घायल पप्पू ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसका मोबाइल फोन भी छीन कर ले गया है।
1111111111111
मजदूर की मौत में दो पर केस
इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने मजदूर की मौत के मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रविदास नगर सुखलिया में रहने वाला सुरेश सूर्यवंशी मजदूरी करता था और ग्राम हिंगोनिया स्थित ओमेक्स सिटी के पीछे खेत पर गड्डे खुदवाने का काम कर रहा था। तभी हाईटेंशन के तार से वह टकराने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि राकेश मिश्रा और रिहान ने मजदूर से बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम करवाया जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
11111111111111
बुखार के बाद हेड कांस्टेबल की मौत
इंदौर। डीआरपी लाइन में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वे 2 दिन से बुखार से पीडि़त थे। मृतक का नाम जितेंद्र पिता लालसिंह निवासी जोशी कॉलोनी तेजाजी नगर है। उन्हें परिजन अचेत हालत में एमवाय अस्पताल लेकर आए थे। लोकेंद्र के अनुसार जितेंद्र को 2 दिन से बुखार हो रहा था। कल तबीयत ज्यादा बिगड़ी और घर में ही अचेत हो गए। उन्हें अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि हेड कांस्टेबल की मौत किस वजह से गई है।
11111111111111
महिला सहित तीन ने संदिग्ध रूप से दम तोड़ा
इंदौर। महिला सहित तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, तीनों की पहचान नहीं हो पाई है। पहला मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है। निपानिया क्षेत्र से पुलिस ने 32 साल के युवक का शव बरामद किया। बताया जा रहा है फांसी लगाकर उसने खुदकुशी की थी। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इसी तरह एक अन्य युवक बिजासन माता मंदिर परिसर में मिला है। वह 2 दिन पहले वहां मिला था। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। उसके भी परिवार वालों के बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाया है। वहीं कर्बला मैदान से 70 वर्षीय महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला की भी मौत हो गई है। महिला की भी अब तक पहचान नहीं हो पाई। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की तलाश शुरू की है।
सवारी को लेकर मारपीट
इंदौर। शिवलोक कालोनी राऊ में रहने वाले विशाल ठाकुर ने छोटी ग्वालटोली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि महू-राऊ सिटी बस स्टाप रेलवे स्टेशन के सामने बस में सवारी बैठाने की बात को लेकर विकास जायसवाल ने उसके साथ विवाद किया और गालीगलौच करते हुए जमकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
1111111111111
सरिया ले जाने से मना किया तो पीटा
इंदौर। तिलकनगर पुलिस ने बताया कि बिचौली कांकड़ में रहने वाले भागचंद मकवाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके सेठ का पासपोर्ट आफिस के पीछे दीपक बोरा का नया मकान बन रहा है जहां पर आशीष आया और बाहर रखे सरिए ले जाने लगा तो उसने सरिये ले जाने से मना किया तो आशीष ने सरिए से उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। रोशन और संगा ने भी उसके साथ मारपीट की।
1111111111111111
नाबालिग लापता
इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि कोली मोहल्ला में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी बिना बताए घर से कही चली गई है। उन्हें शंका है कि उनकी बेटी को अज्ञात बदमाश ले गया है।