उज्जैन का कुख्यात बदमाश चाकू सहित धराया
इंदौर। पुलिस ने कुख्यात बदमाश कालू उर्फ गुलशन पिता सुदामा को चाकू सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की नानाखेड़ा उज्जैन पुलिस को तलाश थी। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में आरोपी ने एक युवक को रुपयों के लिए चाकू मारा था। दोपहर को खबर मिली कि आरोपी बस से इंदौर आ रहा है। टोल नाके पर सिपाही रवीन्द्र, राहुल भदौरिया, राजकुमार और राजीव ने बस रुकवाई और उसे गिरफ्तार कर लिय और नानाखेड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
1111111111111
जिलाबदर पर रासुका की कार्रवाई
इंदौर। गांधीनगर पुलिस ने जिलाबदर अवधि के दौरान क्षेत्र में घूमते कुख्यात बदमाश को पकड़ा है। उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम निकलेश उर्फ निक्की उर्फ दुरार्नी निवासी सिद्धार्थनगर है। उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज है। उसे पिछले दिनों जिलाबदर किया गया था बावजूद उसके इलाके में घूम रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद हरीश कॉलोनी के ऑफिस के पास से उसे पकड़ा। उस पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
111111111111111111
पिकअप ने मारी महिला को टक्कर
इंदौर। बफार्नीधाम के समीप पिकअप वाहन ने महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। विजयनगर पुलिस ने बताया कि कृष्णबाग कालोनी निवासी राधेश्याम सांवेल ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी रत्ना को महेंद्रा पिकअप के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई। वहीं लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि नैनो सिटी में रहने वाले प्रदीप ने शिकायत दर्ज कराई कि वह स्टैट बैंक ऑफ इंडिया स्कीम नंबर 78 से जा रहे थे तभी कार चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।
111111111111111
पत्नी को पीटा
इंदौर। गांधीनगर थाने में पंचशील नगर बोहरा कालोनी में रहने वाली लीलाबाई तायडे ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति किशन ने बेवजह उसके साथ विवाद किया और लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
1111111111111111
दो मासूम भाई लापता
इंदौर। दो मासूम भाई घर से पानी पतासे खाने का कहकर निकले थे, इसके बाद लापता हो गए। उनके माता पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि फरियादी मधु सबकाडे निवासी होंडा शोरूम के पीछे झोपड़पट्टी की शिकायत पर उसके बेटे युवराज और वीर के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। मधु ने पुलिस को बताया कि वह और उसका पति दोनों काम पर गए थे तभी उसके दोनों बेटे घर से पानी पतासे खाने के लिए निकले जो वापस नहीं लौटे। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे थे। बच्चों की तलाश की जा रही है।
11111111111111
दो वाहन चोर गिरफ्तार
इंदौर। दो शातिर वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई।
कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राहुल उर्फ शेखर का पिता ललित चौहान निवासी ग्राम फुलकराडिया थाना हाथों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की बाइक जब्त की गई, जो उसने मांगलिया क्षेत्र से चोरी करना बताया। पुलिस ने बताया कि राहुल का आपराधिक रिकार्ड है। वह अपने रिश्तेदार नाबालिग के साथ चोरी करता है। उसे चोरी के आरोप में हातोद पुलिस भी पकड़ा चुकी है।
111111111111111
तरापे चोर गिरोह को पकड़ाया
इंदौर। सांवेर पुलिस ने तरापा चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि संजय पिता पुंजराज लोबानिया निवासी वार्ड क्रमांक 15 सांवेर ने बतायाकि वह मकान बनाने की ठेकेदारी का काम करता है। वर्तमान मे मेरी साईट तिरुपती कालोनी सांवेर में चल रही है। जहां से तरापे चोरी हो गए। इस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस आधार पर वसीम उर्फ सोनू पिता अय्युब खा निवासी ग्राम हिरली थाना सिविल लाईन देवास और मंगल पिता मूलचंद निवासी एकता नगर नानाखेडा उज्जैन को पकड़ा। इनसे चुराए 65 तरापे व 30 लकड़ी के पटिये बरामद किए गए।
1111111111111111
62 लाख का गबने करने में मैनेजर पर केस
इंदौर । सिमरोल पुलिस ने एक सहकारी संस्था के मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है । आरोपी पर 62,00,000 की धोखाधड़ी का आरोप है। सिमरोल पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम चेनसिह दायले है। वह सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सिमरोल का समिति प्रबंधक था। पद पर रहते हुए उसने करीब 6 साल में 62 लाख 71 हजार रुपए का गबन किया । दरअसल इन पैसों में से तेवीस लाख रुपया किसानों के ऋण खाते में जबकि उन 4000000 रुपए में अमानतदारों से बैंक को मिला था। इस पैसे को संस्था की कैश बुक में जमा कर किसानों को लाभ देना था लेकिन आरोपी बैंक मैनेजर ने पैसा अपने निजी इस्तेमाल में ले लिया जांच के बाद केस दर्ज हुआ है।
11111111111111
इंदौर
Crime Graph
- 01 Nov 2021