पेंटर पर हमला कर छिने रुपए
इंदौर। खजराना इलाके में भी बीती रात एक पेंटर पर हमला कर बदमाश रुपए छीन ले गए। पुलिस के अनुसार घायल पेंटर का नाम याकूब पिता शाकिर निवासी जमजम चौराहा है। उसे घायल हालत में पत्नी शहनाज अस्पताल लेकर पहुंची थी। शहनाज के अनुसार याकूब पेंटरी का काम करता है। उसे कई बीमारियां भी है। कल वह जल्ला कॉलोनी में काम के रुपए लेने गया था। लौटते समय उस पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर रुपए छीन लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
11111111111111
मकान से 6 लाख रुपए चोरी
खिड़की से घुसकर की वारदात
इंदौर। मकान बेचने के बाद आए रुपयों को एक व्यक्ति ने अपने घर में ही रखा था। घर में सुबह-सुबह चोरी हो गई। फरियादी का कहना है कि खिड़की के रास्ते घुसा बदमाश 6 लाख रु. नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर उड़ा ले गया।
वारदात चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में हुई। ग्राम शिवपुर खेड़ा में रहनेवाले सचिन पिता शिवनारायण प्रजापत की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। सचिन ठेकेदारी का काम करता है। पास ही में उसके खेत भी है। उसने बताया कि एक संपत्ति बेचने पर नगद रुपया आया था जो उसने घर में रखा था। कल सुबह 9 बजे उसने वह पैसा देखा तो पैसा गायब था। उसने आशंका जताई है कि खिड़की के रास्ते कोई घर में घुसा और पैसा और सोना चांदी चुरा ले गया। पुलिस को फिलहाल चोरी में करीबियों पर ही शंका है। पुलिस मामले की जांच जारी है।
11111111111111
मामूली बातों पर मारपीट
इंदौर। मामूली बातों को लेकर दो स्थानों पर मारपीट हो गई मामला पुलिस तक पहुंच गया। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि जगदीश ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले अंतरसिंह को काम के समय सोने के लिए मना किया तो उसने उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। इसी प्रकार हीरानगर पुलिस को मेघदूत नगर में रहने वाले लोकेन्द्र वर्मा ने बताया कि अनिकेत चौहान से उसका सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि अनिकेत ने लोकेन्द्र को जमकर पीटते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गया।
1111111111111
कार में अवैध शराब की तस्करी, गाड़ी जब्त
इंदौर। आबकारी विभाग की टीम ने पलासिया इलाके से एक महंगी कार में हो रही शराब तस्करी का मामला पकड़ा है। पुलिस ने कार और शराब जब्त कर ली है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी पलासिया के निर्देश पर पलासिया इलाके में अवैध शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा था। उसी कड़ी में पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें 2 पेटी विदेशी शराब मिली है। आबकारी टीम ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरटीओ रिकॉर्ड में कार दीपक मित्तल निवासी जेल रोड के नाम पर दर्ज है।
111111111111111
युवक पर जानलेवा हमला
इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में भाई के साथ जा रहे एक युवक पर बदमाश ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास कीधारा में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दिमानसिंह पिता हिम्मत सिह शिवहरे निवासी ग्राम माता मोररा तहसिल हारूल जिला गुना हाल राजेश मरमट का मकान पंचम की फेल की शिकायत पर रोशन पिता बाबूराव वाकोरे निवासी अमर टेकरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दिमानसिंह ने बताया कि मैंने ठैले पर पाऊच लेने के लिये गाडी रोकी और मेरा भाई राहुल पाऊच लेने के लिये ठेले पर गया तो वहां पर अलाव रेस्टोरेन्ट का सेफ बॉबी अपने दोस्त राज, तथा रोशन पिता बाबुराव वाकोरे के साथ खडा था। राहुल ने मुझसे मजाक मे बोला कि ये बॉबी सेफ मुझे अलाव रेस्टोरेन्ट में चमकाता है, तो बॉबी सेफ के साथ खडे रोशन पिता बाबुराव ने राहुल को गालीयां देते हुए बोला कि बॉबी भैय्या को ढंग से बोल और राहुल ने रोशन को गालियां बकने से मना किया तो इसी बात पर से रोशन पिता बाबुराव ने अपनी जेब मे से लोहे का एक धारदार चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला करते हुए मेरे भाई राहुल के गले पर बांयी और, सीधे हाथ की बांह पर, बांये गाल पर तथा माथे पर चाकू मारा जिससे चोटे आकर खून बहने लगा । इस दौरान लोगों की भीड़ देख बदमाश भाग निकला। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
11111111111111111
दहेज के लिए सताया
इंदौर। खजराना पुलिस ने ईशाक कालोनी में रहने वाली नाजनीन मंसूरी की शिकायत पति सहित अन्य पर दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम पति एजाज मंसूरी, आशिया, ईशाक है, जो नाजनीन को दहेज में के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड?ा देते थे। वहीं परदेशीपुरा पुलिस को नंदानगर में रहने वाली अंजली गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी प्रेरित से हुई थी। शादी के बाद से ही पति प्रेरित, सास उषा, ननद आदि दहेज के लिए उसे शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
111111111111
इंदौर
Crime Graph
- 03 Nov 2021