किशोरी से दुष्कर्म
इंदौर। खुड़ैल इलाके में रहने वाली 13 साल की एक किशोरी के साथ वही के एक युवक ने दुष्कर्म कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम इक्लू उर्फ रवि निवासी जमुनिया खुर्द है। पीडि़त बच्ची ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर जानकारी दी की एक महीने पहले वह सरकारी स्कूल जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे पकड़ा और जबरदस्ती स्कूल परिसर के पीछे ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को भी यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना के बाद किशोरी गुमसुम रहने लगी, जिस पर परिजनों ने उससे जानकारी ली तब असलियत पता चली। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गफलत में कर दी पिटाई
इंदौर। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि जबरन कालोनी में रहने वाले विजय लश्करी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मामी लक्ष्मी लश्करी के साथ एमवाय अस्पताल घायल राहुल लश्करी को पैसे देने गया था जहां विशाल भी भर्ती है। विशाल और उसके साथियों को लगा कि मैं राहुल लश्करी की पार्टी का हूं तो उन्होंने गालियां देना शुरू कर दी और राहुल मालवीय, रजत मालवीय, शुभम और विशाल ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे वह चोटिल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
कचरा गाड़ी की टक्कर से घायल
खजराना पुलिस ने बताया कि देवकीनगर में रहने वाले सुभाष पिता धर्मा राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह स्टार चौराहा से जा रहा था तभी नगर निगम की कचरा गाड़ी एमपी 09 जीजी 7357 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कचरा गाड़ी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
जुआरियों की धरपकड़, नकदी जब्त
इंदौर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ताश पत्ते सहित नकदी रुपए जब्त किए। हीरानगर पुलिस ने न्यू गौरीनगर के सामने से जुआ खेलते नंदू, कमलेश, कालूसिंह, शुभम, बबलू, छोटू, अजय, विकास, उत्तम और जयप्रकाश को पकड़ा। इसी प्रकार कनाडिय़ा पुलिस ने पानी की टंकी के नीचे भूरी टेकरी के पास जुआ खेलते हुए रवि चौहान, संतोष चौहान, मनोहर राठौर, संदीप चौहान, चंदू पंवार, माधव राठौर, बलिराम पंवार और संतोष चौहान को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश पत्ते एवं 4 हजार रु. जब्त किए। वहीं खाली मैदान कनाडिय़ा रोड़ से जुआ खेलते शुभम चंदेल, राकेश शाह और फूलचंद किराड को गिरफ्तार कर ताश पत्ते व नकदी 1770 रु. जब्त किए।
नाबालिग लापता
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि बदल का भट्टा में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी शुक्रवार को बिना बताए घर से चली गई है। शंका है कि उनकी बेटी को अज्ञात बदमाश बहलाकर ले गया है। इसी प्रकार द्वारकापुरी पुलिस ने भी नाबालिग के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की है, वह भी बिना बताए घर से चली गई है। दोनों मामलों में बच्चियों की तलाश की जा रही है।