दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज
इंदौर। एमआइजी थाना पुलिस ने दो पक्षों के विवाद में केस दर्ज किया है। देव नगर में रहने वाले अंश यादव ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले मथुन और दिलीप ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं मिथुन यादव ने शिकायत की कि वह घर के बाहर खड़ा था, तभी पुराने विवाद को लेकर बोला और अंश यादव ने उसके साथ विवाद करते हुए गाली-गलौज की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शराब के लिए किया हमला
इंदौर। चंदननगर इलाके के निगरानी शुदाबदमाशों ने कल एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। वह उससे शराब के पैसे मांग रहे थे, नहीं मिलने पर मारपीट शुरू कर दी। चंदननगर पुलिस ने फरियादी हाशिम पिता नईम निवासी ई सेक्टर चंदननगर की शिकायत पर आरोपी इम्मू सहि- त इरफान और आसिफ उर्फ नकटा के खिलाफ अड़ीबाजी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि कल दिन में वह सहयोग नगर ईंट भट्टे के पास से गुजर रहा था तभी आरोपियों ने उसे रोककर शराब के लिए पैसे मा- ंगे, पैसे ना मिलने पर जमकर मारपीट की।
बदमाशों ने मचाया उत्पात, दुकान फोड़ी
इंदौर। एरोड्रम इलाके में बदमाशों ने एक दुकानमें तोडफ़ोड़ की। बदमाश दुकानदार से शराब के पैसे मांग रहे थे। पैसा ना मिलने पर उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। एरोड्रम पुलिस के अनुसार फरियादी नितिन पिता संतोष ते- ंगुरिया निवासी बिजासन कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी कालू उर्फ जतिन वर्मा, सोनू वर्मा और हनी यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नितिन की बिजासन कॉलोनी में दुकान है। कल आरोपी उसकी दुकान पर पहुंचे और शराब के पैसे मांगने लगे। नितिन ने पैसे ना होने की बात कही तो आरोपियों ने उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसकी दुकान का सामान भी तोड़ फोड़ डाला।
बेटी को छेड़ा, रोका तो महिला को पीटा
इंदौर। मां के साथ जा रही किशोरी के साथ दो बदमाशों ने अश्लील इशारे किए और मां ने समझाया तो दोनों बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गए। घटना निरंजनपुर नई बस्ती में हुई।
17 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ स्कीम नंबर 78 में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने जा रही थी तभी रास्ते में आरोपी इमरान खान और मासूम मिले दोनों ने अश्लील इशारा किया और फिर इमरान ने उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया। मां ने इमरान से बेटी का हाल छोड़ आया तो दोनों ने मां बेटी के साथ मारपीट की और हत्या की धमकी देकर फरार हो गए । लसूडिय़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ के अलावा अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी । इसी प्रकार राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत सहकार नगर में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर आरोपी रितिक निवासी द्वारकापुरी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि कल सुबह वहां नौकरी पर जा रही थी तभी कैट रोड पर आरोपी रितिक ने उसे रोका और अश्लील हरकत की शोर मचाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गया।
दो परिवारों में विवाद, चार घायल
इंदौर। पुरानी रंजिश को लेकर गत रात दो परिवारों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों गुटों की ओर से हमला किया गया। इलाके में हंगामा होने के बाद दो थानों की पुलिस स्पाट पर पहुंची। संघर्ष में कई लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है। पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पंढरीनाथ के धुनीवाले बाबा मंदिर के पास रहने वाले दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर विवाद हो गया। एक गुट ने लाठियों से हमला बोल दिया तो दूसरे गुट ने भी हथियारों से लैस होकर जवाबी हमला कर दिया। फरियादी सतीश राव ने बताया कि उसके बेटे खुशाल और उसके साथ विजय उर्फ विज्जू, संजय ने मारपीट की। दूसरे गुट से बसुधा राव ने अभिषेक उर्फ कालू,आयुष उर्फ बल्ला,आशीष और खुशाल के खिलाफ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।कुछ अरसा पहले इन पड़ोसियों के बीच बीच विवाद हुआ था। जिसमें चाकूबाजी की घटना हुई थी। कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया। पुलिस के मुताबिक अभी इस मामले में जांच के बाद आरोपियों की सं या बढ सकती है।
दहेज में दस लाख के लिए सताया
इंदौर। हातोद पुलिस ने बताया कि ग्राम माताबरोडी में रहने वाली दीपिका सिसौदिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी राजेश सिसौदिया से हुई थी। शादी के बाद से ही पति राजेश व ससुराल वाले उसे दहेज में 10 लाख रुपए लाने की मांग करते रहे। जब उसने बोला कि मायके वालों के पास इतने पैसे नहीं है तो पति राजेश व ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते हुए उसके साथ मारपीट करते है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पति राजेश, मायाबाई और संजू सिसौदिया के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
1111111111