नविवाहिता ने की खुदकुशी
इंदौर। एरोड्रम इलाके में लवमैरिज करने वाली युवती ने भई आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतका राजेश्वरी पति सूरज नामदेव को फांसी के फंदे से उतारकर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम करवाया। पुलिस के अनुसार मर्ग कायम कर लिया है, नवविवाहिता होने के कारण जांच सीएसपी को सौंपी जा रही है।
कटा पैर मिलने से सनसनी
इंदौर। लालबाग के पास कचरापेटी में महिला का कटा पैर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पैर बरामद कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि सोमवार शाम लालबाग के पास कचरे में एक प्लास्टिक की थैली में कुछ लोगों ने कटा पैर देखा था। सूचना पर पहुंची अन्नपूर्णा पुलिस ने पैर बरामद कर नगर निगम को सौंप दिया। पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि आसपास के किसी अस्पताल के कर्मचारी ने लापरवाही से यहां फेंका है। फिलहाल जांच की जा रही है।
मुसाखेड़ी से मासूम भाई बहन का अपहरण
इंदौर। मुसाखेड़ी इलाके में रहने वाले दो मासूमों भाई बहन सोमवारसुबह से लापता है। दोनों भाइ बहनों के फोटो पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल कर उनकी तलाश कर रही है। दरअसल मूसाखेड़ी इलाके में यादव नगर मतीन भाई के मकान में रहने वाले अजय तिवारी के मासूम बच्चे अन्नू और रोहित कल सुबह घर से 9 बजे के करीब निकले थे। जिसके बाद अब तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनके लापता होने की शिकायत आजाद नगर पुलिस ने की थी । जिसके बाद पुलिस ने दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया था। फिलहाल बच्चों का पता नहीं लग पाया है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
नाबालिग से पड़ोसी ने की अश्लील हरकत
इंदौर। 12 साल की बच्ची के साथ उसके क्षेत्र में ही रहने वाले ने अश्लील हरकत की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गांधीनगर पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम राहुल चौहान है । वह राजकमल रेजिडेंसी गांधीनगर में रहता है और पेशे से ड्राइवर है। राहुल ने कल क्षेत्र में ही रहने वाली 12 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ की है । दरअसल बच्ची घर के नजदीक ही किराना सामान लेने गई थी। तभी आरोपी ने बुरी नियत से उसे पकड़ लिया था । लड़की ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगा। बच्ची ने अपने परिजनों को यह बात बताई जिसके बाद मामला थाने पहुंचा है।
जिलाबदर बदमाश पकड़ाया
इंदौर। छत्रीपुरा इलाके का एक कुख्यात बदमाश जिला बदर होने के बावजूद शहर में घूम रहा था । पुलिस को खबर लगी तो उसे पकड़ा और रासुका की कार्रवाई की है । वह दिवाली के समय परिजनों से मिलने आया था । पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम भारत पिता किशन कंजर निवासी लाबरिया भेरु झोपड़पट्टी है । उसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज है। आरोपी की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पिछले दिनों उसके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। बावजूद इसके वह घर के नजदीक ही घूमता हुआ मिल गया पूछताछ में उसने बताया कि दिवाली मनाने वह आया था।
हजारों रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त
इंदौर। कनाडिय़ा पुलिस ने कनाडिय़ा ओवरब्रिज के ऊपर बायपास से असलम शेख निवासी देवास को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त की। पुलिस ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीबन 92 हजार रु. बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
बाइक की टक्कर से बुजुर्ग घायल
इंदौर। हरिजन कालोनी न्यू पलासिया में रहने वाले बुजुर्ग को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार अमरसिंह पिता मदनलाल नागर (63) पलासिया चौराहा के पास एबी रोड से जा रहे थे तभी बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। वहीं विजयनगर पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 78 में रहने वाले अमित ने शिकायत दर्ज कराई कि वह विजयनगर से गुजरते समय बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी तरह सुपर कॉरिडोर पर टी-ग्रेटर बाबा के पास अश्विन खत्री (57) निवासी महालक्ष्मीनगर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वे बेटे अंशुल के साथ कार से जा रहे थे, तब हादसा हुआ। एक अन्य घटना में हरसौला फाटा दरगाह के पास सुनील तोताराम निमाड़े (40) व उनकी मां बेबीबाई दोनों निवासी दशहरा मैदान बड़वाह को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारकर दोनों को घायल कर दिया।
दो पक्षों में विवाद, वाहन में तोडफोड़
इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में पुराने विवाद की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला को पीटा और वाहन में तोडफोड़ कर दी। पुलिस के अनुसार ग्राम रोलाय में रहने वाली सावित्रीबाई ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले तोलाराम से उनका पुराना विवाद है। इसके चलते तोलाराम, चरण, ममता, मंजूबाई और पूजा ने फिर विवाद किया और उसे चुड़ैल बोलकर गालीगलौच की, जब उसने विरोध किया सभी ने एकमत होकर डंडे व लोहे के पाइप से मारपीट करते हुए घर के बाहर खड़ी बाइक में भी तोडफोड़़ कर दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मंजूबाई चौहान ने भी शिकायत दर्ज कराई कि राजाराम, लाखन और सावित्रीबाई ने पुराने विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।