Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 11 Nov 2021

शराब दुकान के बाहर मिली युवक की लाश
इंदौर। मूसाखेड़ी शराब दुकान के बाहर कल एक युवक का शव मिला है । आशंका है ज्यादा शराब पीने से उसकी मौत हुई होगी। आजाद नगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम जैकसन पिता जॉन निवासी पुष्प नगर है । कल पुलिस को सूचना मिली थी कि मुसाखेड़ी शराब दुकान के बाहर एक युवक अचेत हालत में पड़ा हुआ है । पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से जैक्सन को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  बताया जा रहा है युवक शराब पीने का आदी था।

शराब के लिए गाड़ी फोड़ी लोडिंग फोड़ा
इंदौर। बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले विनायक पिता विजय बौरासी ने पलासिया पुलिस को शुभम उर्फ बम, शुभम, रिषी उर्फ कालीबड़ी, देबु राणा के खिलाफ मारपीट व तोडफोड़ का केस दर्ज कराया है।  पुलिस ने बताया कि फरियादी अपनी लोडिंग लेकर शाम करीब सवा सात बजे घर जा रहा था, तभी विनोबा नगर में आरोपितों ने रास्ता रोका और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। रुपये देने से मना किया तो आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपितों ने लोडिंग आटो रिक्शा में तोडफोड़ कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

विवाद में दो भाइयों पर चाकू से हमला
इंदौर। विवाद के चलते बदमाशों ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। एक घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि अंकित पिता पूनमचंद पटेल निवासी बदल का भट्टा की शिकायत पर ऋषित पिता जमनालाल और जमनालाल पिता रामचरण निवासी सुभाष कालोनी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक अंकित ने बताया कि वह अपने घर के पास बने चौराहा पर भाई राजकुमार के साथ खड़ा था। तभी आरोपी आए और शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की। रुपये नहीं दिए तो बदमाशों ने गालियां देना शुरू कर दीं। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू निकाला और दोनों पर वार करना शुरू कर दिया। राजकुमार को कंधे, हाथ और कमर में चाकू लगा है। दोनों को घायल बदमाश मौके से फरार हो गए।

जिलाबदर बदमाश पकड़ाया
 इंदौर। पुलिस ने जिलाबदर बदमाश को घर के नजदीक ही घूमते हुए पकड़ा है । उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है । चंदन नगर पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम अजय उर्फ वीरेंद्र पिता मोहन लाल मकवाना निवासी हरिओम नगर है । अजय थाने का लिस्टेड बदमाश है।  उस पर एक दर्जन अपराध दर्ज है । पिछले दिनों आपराधिक गतिविधियों के चलते उसे जिला बदर किया गया था । बावजूद उसके वह हरिओम नगर में ही रह रहा था।  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा और रासुका की कार्रवाई की है।

कार का कांच तोड़ लैपटाप, घड़ी और पैसे चुराए
इंदौर। एबी रोड पर एक कार का कांच तोड़ कर चोर लैपटाप, घड़ी, रुपये व अन्य सामान ले गए। घटना एबी रोड स्थित आर्बिट मॉल के पास सर्विस रोड पर हुई। निजी बैंक में कार्यरत प्रकाश बघेल और नितेश तिवारी अपनी कार से अधिकारी गौरव गोयल के घर अंसल टाउनशिप जा रहे थे। किसी काम से ये दोनों कार को सड़क के एक ओर छोड़ सड़क के दूसरी तरफ गए। 10 मिनट बाद जब ये कार के पास आए तो इन्होंने देखा कि कार का पिछला शीशा टूटा हुआ है। कार में रखा बैग जिसमें लैपटॉप, 10 हजार रुपये थे वह भी नहीं था। इसके अलावा गौरव को देने के लिए खरीदी गई 17 हजार रुपये की घड़ी, सूखे मेवे का पैकेट और पीतल के दीपक भी नहीं थे।

पांच जुआरी गिरफ्तार, 19 हजार रुपये जब्त
इंदौर। महू पुलिस ने गली में जुआ खेलते पांच युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इनके पास से 19 हजार रुपये की राशि जब्त की गई। पुलिस के अनुसार गोकुलगंज स्थित मालवा लॉज के पीछे गली में कुछ युवक ताश पत्ती का जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा इनकी घेराबंदी की गई। पुलिस को देख कर जुआ खेल रहे युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। बताया जाता है कि इस गली में लंबे समय से युवक जुआ खेल रहे थे जिनके कारण रहवासी परेशान थे। किसी ने इसकी सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत, एसडीओपी महू विनोद शर्मा को दी जिनके निर्देशन में थाना प्रभारी कुलदीप खत्री द्वारा टीम गठित की गई तथा मुखबिर के बताए हुए स्थान पुलिस ने घेराबंदी की तो जुआ खेल रहे पांच युवक भागने लगे। पकड़े गए आरोपितों के नाम मेहबूब पुत्र अब्दुल रसीद उम्र 40 साल निवासी 657 हम्माल मोहल्ला, अमजद पुत्र अय्यूब शाह उम्र 29 साल निवासी 3353 मोती महल टाकिज, मुजीब पुत्र नवाब उम्र 30 निवासी पत्ती बाजार महू, तनवीर अहमद उर्फ बबलू पुत्र कबीर अहमद उम्र 35 साल निवासी 1392 मोती महल टाकिज तथा जाहीद उर्फ भय्यू अब्दूल गफ्फार उम्र 48 साल निवासी 3121 सात रास्ता महू है। इनके पास से ताश पत्ती व 19600 रुपये जब्त किए गए।