फरार इमामी बदमाश पुलिस थाना सावेर की गिरफ्त मे
इंदौर । सावेर पुलिस ने गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम मे फरार आरोपी सलमान उर्फ गुफरान पिता मोहम्मद सुल्तान कुरैशी उम्र 26 साल निवासी 45 दौतलगंज नूरानी होटल के पीछे रानीपुरा इदौर सेन्ट्रल कोतवाली को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई हैं। आरोपी सलमान घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी इसी दौरान आज दिनांक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त नाम का व्यक्ति इदौर- उज्जैन वायपास पर कही जाने के लिये खडा है। मुखबिर कि सूचना पर टीम द्वारा हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय पेश किया गया ।
बस चालक के खिलाफ केस
इंदौर। विजयनगर इलाके में एक अधेड़ की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एक बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है । विजयनगर पुलिस के अनुसार 2 दिन पहले रॉबर्ट चौराहा एमआर 9 रोड के नजदीक 55 साल के एक अधेड़ की लाश मिली थी। उस पर से कोई गाड़ी गुजर गई थी । पुलिस ने मामले में जांच की और बस नंबर एमपी 32 पी 0917 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल बस चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए अधेड़ को रौंद दिया था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
नशे के लिए मारपीट
इंदौर। श्रीनगर कांकड़ निवासी युवक और उसके पिता के साथ बदमाशों ने नशे के रुपए नहीं देने पर मारपीट कर दी। एमआईजी पुलिस के अनुसार रवि नगर में रहने वाले मुस्तफा ने शिकायत दर्ज कराई कि श्रीनगर कांकड़ में रहने वाले अनवर और उसका बेटा मोईन ने उसके बेटे से नशा करने के लिए पैसे मांगे। जब बेटे ने पैसे देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मुस्तफा समझाने गए तो दोनों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।
शोर मचाने से मना किया तो कर दिया घायल
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस को ढाबली में रहने वाले रामाधार पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर के बाहर पास ही रहने वाला चेतन राठौर चिल्लाचोट कर रहा था। उसने चेतन को यहां शोर करने से मना किया तो वह गालियां देने लगा और मारपीट कर किसी नुकीली चीज से कान के नीचे मारा जिससे वह लहूलुहान हो गया। बचाव में अजय व आसपास के लोग आ गए तो चेतन ने धमकी दी कि आइंदा रोक-टोक की तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
युवती से मारपीट करने वाला पकड़ाया
इंदौर। ब्लाग लिखने वाली युवती के साथ सरेराह मारपीट करने वाले आरोपी कमलेश जाट को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी के मुताबिक आरोपी से युवती की दोस्ती है। तीन दिन पूर्व वह एक पब में गई थी और और इंटरनेट मीडिया पर उसने फोटो शेयर कर दिए थे। कमलेश इससे भड़क गया और युवती के साथ मारपीट कर दी। उधर भंवरकुआं पुलिस भी मल्टीनेशनल कंपनी की कर्मचारी से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों की तलाश में जुटी है। टीआई संतोष दूधी के मुताबिक छेड़छाड़ के कुछ फुटेज मिल गए हैं। जिनके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
रिश्वतखोर अधिकारियों को हटाने के लिए पत्र लिखा
इंदौर। लोकायुक्त द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में पकड़े गए तीन अलग अलग विभाग के रिश्वत खोर अधिकारियों को हटाने के लिए अब पत्र लिखा गया है। मामले की जांच प्रभावित नहीं हो इसलिए इन्हें हटाने के लिए कहा गया है।
डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि सोमवार को खाद्य विभाग के कनिष्ठ अधिकारी धमेन्द्र शर्मा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इंजीनियर राकेश सिंघल और मंगलवार को जनपद पंचायत की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को रिश्वत लेते पकड़ा था। अब इन अधिकारियों को हटाने के लिए हमने उनके विभागों में पत्र लिख दिया है। ताकि इन्हें जांच प्रभावित नहीं हो। वही इनका सर्विस रिकार्ड भी मांगा गया है।