सड़क पर पार्क 12 कार और 20 दोपहिया पर कार्रवाई
इंदौर। बीआरटीएस से लगे निजी अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के वाहन सड़क पर पार्क हो रहे थे, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक अमले ने 12 कारों और 20 दोपहिया वाहनों को क्रेन की मदद से जब्त कर लिया। डीएसपी ट्रैफिक उमाकांत चौधरी के अनुसार गुरुवार शाम एमआईजी चौराहे के पास सीएचएल अस्पताल के बाहर वाहनों का जाम लग रहा था। मौके पर बल पहुंचा तो देखा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के वाहन बड़ी संख्या में फुटपाथ से लेकर सड़क तक पार्क थे, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था। ट्रेफिक अमले ने तत्काल क्रेन बुलवाई और वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान 12 कार और 20 दोपहिया वाहनों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई।
पटाके फोडऩे की बात पर पीटा
इंदौर। चंदननगर पुलिस ने बताया कि डी सेक्टर राज नगर में रहने वाली पल्लवी जोशी ने शिकायत दर्ज कराई कि दीपावली की रात को नाथू सेन, धन्ना सेन और गोपाल से पटाके फोड?े की बात को लेकर विवाद हुआ था उसी बात को लेकर फिर सभी ने विवाद कर जयंतीबाई, बेटी मान्या व खुशी के साथ मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बात करने दिया मोबाइल मांगा तो पीटा
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि गोविंद कालोनी में रहने वाले दिनेश बिड़वाल ने शिकायत की कि वह डग्गर मोहल्ला मेनरोड गया था जहां राज पाटीदार और प्रहलाद ने उससे मोबाइल बात करने के लिए मांगा था, जब मैंने दोनों से कहा कि अब मेरा मोबाइल दे दो तो उन्होंने विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
रूपए नहीं दिए तो की मारपीट
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि सांई सुमन कालोनी में रहने वाले रामअवतार धाकड़ ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सांई सुमन पुलिया के पास से जा रहा था तभी महेश यादव नगर में रहने वाला मोंटू मिला और बोला कि मुझे 1500 रु. दे, मैंने पैसे देने से मना किया तो उसने गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।