Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 21 Jul 2021

मामूली विवाद में चाकू से हमला
इंदौर। कुए में नहाते समय पैर लगने के मामूली विवाद में दो लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि घायल का नाम करण पिता संतोष निवासी गड्ढे वाली मल्टी है। उसकी शिकायत पर आयुष  और चेतन दोनों निवासी गांधीनगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  घायल ने पुलिस को बताया कि आयुष और आनंद गोधा पेट्रोल पंप के पीछे गंगवाल के खेत में बने हुए कुए में नहा रहे थे। घायल करण ने भी कुएं में नहाने के लिए छलांग लगाई तो उसका पैर चेतन को लग गया था। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। वह कुएं से बाहर निकला तो आयुष और चेतन ने करण को चाकू से दो-तीन वार कर दिए और भाग निकले। घायल को उसके साथियों ने अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को शिकायत की। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मारपीट कर गालियां दी
इंदौर। मेवाती मोहल्ला में रहने वाले आफताब पिता फिरोज मेव के साथ घड़ी वाली मस्जिद के सामने नयापुरा में रहने वाले मंगू उर्फ आशियान, अली पिता परवेज अंसारी, अयान अंसारी व तीन साथिय़ों ने रोका और बेवजह गालीगलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। आफताब ने एमजी रोड पुलिस को शिकायत की है। वहीं तुकोगंज पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीबाग कालोनी खजराना में रहने वाले मो. अब्बास ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एचपी पेट्रोल पंप के पास रीगल से जा रहा था तभी तंजीम नगर में रहने वाले मस्तकीम पिता निजामुद्दीन ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।

पुराने विवाद में मां-बेटों से मारपीट
इंदौर। लाला का बगीचा में रहने वाले लोकेश बैंडवाल और उसकी मां को बदमाशों ने पीट दिया। एमआईजी पुलिस को दर्ज शिकायत में लोकेश ने बताया कि पास में रहने वाले आशीष श्याम धावने और रोहित ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की, जब बीचबचाव करने उसका भाई व मां आई तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की। इसी प्रकार गांधीनगर पुलिस ने बताया कि पावर हाउस के पीछे रहने वाले साहेब शाह गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर पास ही रहने वाले कालू और बाबूलाल ने विवाद करते हुए पाइप से मारपीट कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता-पुत्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिलाबदर बदमाश पकड़ाया
इंदौर।पुलिस हीरानगर ने मुखबिर की सूचना पर राम सिंह पिता छोटेलाल कुशवाह निवासी न्यू गोरी नगर को चाकू सहित गिरफ्तार किया है आरोपी को पिछले दिनों 6 महीने के लिए जिला बदर के आ गया था आरोपी जिला बदर अवधि में घूम रहा था।

दहेज के लिए सताया
इंदौर। फरियादी अर्चना जोशी निवासी सुदामा नगर की रिपोर्ट पर पति मनीष पिता मोहन जोशी के खिलाफ दहेज प्रताड?ा की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि फरियादी अर्चना जोशी को पत्नी मायके से 5 लाख रुपए लाने के लिए पति प्रताडि़त कर रहा था

चाकूबाज धराए
इंदौर। पुलिस एमजी रोड ने देवेंद्र पिता दुलीचंद चौधरी और राजेश पिता दयाराम चौहान को पकड़ा इनके पास से दो चाकू बरामद किए इसी प्रकार पुलिस सेंटर कोतवाली न धर्मेंद्र पिता कन्हैयालाल पांचाल और प्रकाश पिता हरीश वर्मा को पकड़ा उनके पास से दो चाकू बरामद किए सभी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट का केस दर्ज किया है।

घायल की मौत
इंदौर। हरीश पिता रामचंद्र 42 साल निवासी विदुर नगर की उपचार के दौरान बड़े अस्पताल में मौत हो गई पुलिस के मुताबिक हरीश 12 जुलाई को द्वारकापुरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।