बच्चों के शोर को लेकर मारपीट
इंदौर। मालवा मिल इलाके में बच्चों को शोर करने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट हो गई। फरियादी कमलेश ने बताया कि कल उसके घर गमी हो गई थी। अंतिम संस्कार के बाद घर लौटे तो मोहल्ले के बच्चे शोर मचा रहे थे। उन्होंने बच्चों को शोर करने से मना किया तो अन्य लोग पहुंच गए और गालीगलौच कर मारपीट कर दी। तुकोगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जेल में मोबाइल की जांच शुरू
इंदौर। जिला जेल की एक बैरक में मोबाइल मिलने की घटना की गूंज भोपाल तक पहुंच गई है अधिकारियों ने मामले में जेल अफसरों से जवाब तलब किया है दरअसल जिला जेल के बाथरूम में 3 दिन पहले एक कीपैड मोबाइल मिला था। सूत्रों के अनुसार पूरे जेल में चर्चा है कि मुंबई के जो अपराधी जिला जेल में बंद है वह इस फोन का इस्तेमाल करते थे। हालांकि जेल अफसरों ने मोबाइल में सिम ना मिलने की बात कही है।
ससुराल में दामाद का सिर फोड़ा
इंदौर। पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे युवक पर साले और पत्नी से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि देवास के जवाहरनगर में रहने वाला संतोष पिता रामप्रसाद (40) बुधवार को पत्नी सोनू को लेने गोविंदनगर स्थित ससुराल आया था। यहां उसका पत्नी से विवाद हो गया। इसी दौरान पत्नी के साथ राजे राजू और सास ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में डंडा लगने से संतोष का सिर फूट गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
युवक ने फांसी लगाई
इंदौर। एक युवक ने रात में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पहले उसने भाई से मोबाइल पर बात की थी। पुलिस के मुताबिक वह कुछ दिन से तनाव में था। प्रेम संबंध को लेकर भी बात सामने आई है। जांच की जा रही है। कुमार पट्टी पालदा में रहने वाले विशाल पिता मूलचंद गौर ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। विशाल अपनी बहन और भाई के साथ रहता था। उसकी मां की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। पिता की बीमारी के चलते कुछ साल पहले जान चली गई। विशाल फूलमंडी में काम करता था। उसने भाई से मोबाइल पर बात की थी। विशाल कुछ दिन से तनाव में था। छह दिन पहले उसने मूड ऑफ लिखकर एक पोस्ट साझा की थी। इसके साथ ही दो पोस्ट उसने प्रेम संबंधों को लेकर डाली थी। आखिरी बार आई लव यू जैसे शब्दों का जिक्र किया गया था। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ है। विशाल का मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है।
संतोष यादव का निधन
इंदौर। इंदौर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग व सामाजिक सेवा के आधार स्तंभ, समाजसेवी व नगर सुरक्षा समिति एवं सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष यादव का निधन हो गया। संतोष यादव परम सेवाभावी एवं इंदौर पुलिस के प्रति पूर्णत: समर्पित थे। कल भी सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में बुजुर्ग की जनसुनवाई में, उनकी समस्याओं को सुन रहे थे और काउंसलिंग कमेटी में सब के साथ पूरी तन्मयता से कार्यरत थे।