Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 20 Nov 2021

नाहरखेड़ी के अस्थायी रास्ते पर बालू रेती से भरा डंपर पलटा
इंदौर। खुर्दी -मानपुर रोड के ग्राम नाहरखेड़ी में लोनिवि द्वारा बनाए गए अस्थायी रास्ते पर शुक्रवार शाम 6 बजे मंडलेश्वर से मानपुर की ओर आ रहा बालू रेती से भरा डंपर पलट गया। दुर्घटना में डंपर चालक और कंडक्टर को चोट नहीं आई। ग्रामीणों ने बताया कि डंपर क्र. एमपी 10 एच 1499 शुक्रवार शाम 6 बजे मंडलेश्वर से ओवरलोड बालू रेत भरकर मानपुर की ओर जा रहा था। नाहरखेड़ी में दो माह पूर्व पुलिया धंसने के कारण लोनिवि ने पुलिया के नजदीक से ही अस्थायी रास्ता बनाया था, जिस पर बालू रेत से भरा डंपर पलट गया। ग्रामीणों ने बताया कि डंपर चालक के पास बालू रेत की रॉयल्टी नहीं थी। वह अवैध रूप से बालू रेत का परिवहन कर रहा था। साथ ही डंपर में पटिया लगाकर ऊपर तक बालू रेत भरी हुई थी जिसके कारण अस्थायी रास्ते पर डंपर पलट गया।

एसिड पीकर दी जान
इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले युवक ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार रितेश पिता मगरसिंह (51) निवासी सूर्यदेव नगर को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाए थे, जहां उसकी मौत हो गई। साथ आए परिजनों ने बताया कि रितेश का पांच दिन पहले पत्नी सेविवाद हो गयाथा। इस पर पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। तब से रितेश उसकी खोजबीन में लगा था। पांच दिन तक पता नहीं चला, कल वह थाने भी पहुंचा था। इसी डिप्रेशन में उसने एसिड पी लिया, जिससे मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ढाबे के बाहर झगड़ा, चाकूबाजी में दो घायल
इंदौर। राजेंद्र नगर इलाके में एक ढाबे के बाहर युवाओं के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला किया जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार घटना अर्जुन नगर नायक का ढाबे के सामने एबी रोड की है। एक पक्ष से फरियादी सचिन दशाना निवासी ममता नगर की शिकायत पर लकी खटीक निवासी सिंधी कॉलोनी और विक्की यादव के खिलाफ जबकि दूसरे पक्ष से विक्की यादव ने आरोपी साहिल सावे, रोहित शर्मा और सचिन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर घूर कर देखने और कमेंट करने का आरोप लगाया। हमले में सचिन और विक्की घायल हुए हैं।

घर में घुस की मारपीट
इंदौर। हीरानगर पुलिस को गौरीनगर में रहने वाली अंजलि चौकसे ने शिकायत दर्ज कराई कि पुराने विवाद में पास ही रहने वाली सपना ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की सपना मालाकर ने शिकायत दर्ज कराई कि अंजलि ने बेवजह विवाद करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

बात करना बंद की तो पीटा
इंदौर । राऊ पुलिस ने बीस साल की युवती की रिपोर्ट पर शैलेन्द्र ठाकुर, रजनीश सोनकर, संगीता सोनकर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी और शैलेन्द्र के बीच दोस्ती थी और एक महीने से उसने बात बंद कर दी थी।  गुरुवार को शैलेन्द्र ने उसे फोन लगाया और कहा कि मुझसे बात क्यों बंद की है। घर के नीचे आकर बात करो। जब वो नीचे उतरी तो आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी की और हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने लगा। शोर मचाने पर मां और भाई आ गए, आरोपी भाग निकला।

युवक ने जहर खाकर दी जान
इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के चलते वह तनाव में रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक श्रमिक कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय  राहुल पिता विष्णु तंवर है। गुरवार रात उसने जहर खाया था, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। जांच में पुलिस को किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला । वहीं पोस्टमाटम कराने आए दोस्तों ने बताया कि राहुल का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते वह तनाव में रहता था। गुरुवार रात को भी उसने सोशल मीडिया पर अलविदा दोस्तों मुझसे कोई गलती हो तो माफ देना लिखा था लिखा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी।

कार से 12 पेटी शराब बरामद
इंदौर। आबकारी विभाग ने कारवाई करते हुए एक आरोपी कार में शराब की तस्करी करते पकड़ा है। आरोपी के पास कार में 12 पेटी से अधिक शराब मिली है। फिलहाल उससे शराब परिवहन को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी ने खुद शराब बेचने की बात कबूली है। आबकारी विभाग की उपनिरीक्षक मीरा सिंह सूचना पर राजीव गांधी चौक भंवरकुआ ट्रक गैरेज के सामने कार क्रमांक एमपी 09 सीए-5565 को रोककर तलाशी ली ओर करीब 108 बल्क लीटर देशी शराब जब्त की। कार को योगेश पुत्र दिनेश अहिरवार निवासी महादेव नगर चला रहा था। उसने इलाके से शराब बेचने की बात कबूल की है। आरोपी किन लोगों से शराब लेकर आ रहा था। इसकी जांच की जा रही है।