Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 23 Nov 2021

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े पिस्टलबाज बदमाश
 इंदौर।  क्राइम ब्रांच की टीम ने पिस्टल के साथ तीन बदमाशों को पकड़ा है । उनके खिलाफ हीरा नगर थाने में कार्रवाई की गई है । इधर बताया जा रहा है कि उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जमानत भी मिल गई।  हीरानगर पुलिस के अनुसार पकड़े गए पिस्टल बाज बदमाशों के नाम अजहर बैग निवासी आरटीओ के पास अल्तमस मल्टी, मोहम्मद आवेश खान निवासी बांदा कंपाउंड छोटी ग्वालटोली ,और हनीफ बैग निवासी आजाद नगर मेदांता अस्पताल के सामने है।  क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीनों बदमाशों को भानगढ़ रोड नाले के पास ,आईटीआई चौराहा और लव कुश सब्जी मंडी के नजदीक से पकड़ा । तीनों की तलाशी में उनके पास से एक -एक पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले हैं।  क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों से पूछताछ की और हीरा नगर पुलिस को सौंप दिया।  पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

 

शराब सिंडीकेट गोलीकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। शराब सिंडीकेट गोलीकांड मामले में आरोपित छोटू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। छोटू हेमू ठाकुर का साथी रहा है। आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार किया है। बीते 19 जुलाई को विजय नगर स्थित सिंडीकेट के दफ्तर में शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर को गोली मार दी थी, इसमें शामिल सतीश भाऊ व अन्य को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। छोटू तभी से फरार चल रहा था।

लोडिंग वाहन चोरी करने वाले पकड़ए
इंदौर। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीआइ आरडी कानवा ने बताया कि पुलिस लाइन के पीछे रहने वाले मनोज पिता गोवर्धनलाल वर्मा ने 15 नवंबर को लोडिंग गाड़ी चोरी करने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में सोमवार को आरोपित अर्जून पिता दिनेश चौहान निवासी जिला धार और साथी विष्णु पिता संतोष चौहान को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपितों से चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

सिर में वार कर की पत्नी की हत्या
इंदौर। आजाद नगर थाना पुलिस ने सोमवार शाम महिला की हत्या के मामले में पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टीआइ इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को महिला ज्योति नामक महिला का अधजला शव मिला था, महिला का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसके पति विजय चौहान ने उसके सिर में वार कर हत्या की। उसके बाद उसे जलाने की कोशिश की थी। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का खुलासा हुआ।

कचरे के डिब्बे में फेंका नवजात का शव
इंदौर। मानपुर थान क्षेत्र में शीतला माता रोड स्थित सोनारिया कुआं केसामने कचरे के डिब्बे में नवजात का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। शव को शासकीय सामुदायिक केंद्र भिजवाया जहां परीक्षण होगा। रहवासियों ने बताया कि यह कार्य किसी महिला ने लोक लाज के चलते किया है। साथ ही प्रशिक्षित डॉक्टर या किसी अनुभवी नर्स की देखरेख में किया गया। रहवासियों ने बताया कि कचरे के डिब्बे के सामने वाले घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जहां से आरोपित की पहचान हो सकती है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

रेप के आरोपी को जेल भेजा
इंदौर। विजयनगर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले आरिफुल मलिक को पुलिस ने सह कर्मचारी को शादी का झांसा देकर,अपना धर्म छिपाते हुए रेप करने के बाद ब्लैकमेल करने के आरोप में गिर तार कर जेल भेज दिया है। पीडिता आरिफुल के साथ ही काम करती थी। उसकी आरोपी से दोस्ती हुई और उसने शादी का झांसा कर पीडि़ता के साथ रेप किया। रेप की सूचना परिजनों को मिली तब आरोपी के बारे ेमें छानबीन की गई तो वह दूसरे धर्म का निकला। तब पीडि़ता ने विजयनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई थी।