Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 25 Nov 2021

बाइक ने ली जान
इंदौर। तेज रफ्तार बाइक ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बेटमा पुलिस ने बताया कि छोटा बेटमा में रहने वाले कालूसिंह निनामा 12 नवंबर को ग्राम शंकरपुरा फाटा बायपास रोड से पैदल जा रहे थे तभी बाइक एमपी 10 एनई 4938 के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां कल उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इसी प्रकार खुड़ैल पुलिस ने बताया कि उज्जैनी में रहने वाले निर्भयसिंह मंडलोई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह और दामाद पूनम बाइक से कम्पेल रोड ग्राम मुंडला से जा रहे थे तभी बाइक एमपी 09 क्यूएस 3829 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों नीचे गिर गए और घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शराबी ने महिला का सिर फोड़ा
इंदौर। शराबी ने एक महिला से विवाद किया और उसका सिर फोड़ दिया। सांवेर पुलिस के अनुसार कटक्या में रहने वाले अर्जुनसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला दिलीपसिंह शराब के नशे में आया और मेरी मां बालुबाई के साथ गालीगलौच करने लगा और गाली देने से मना किया तो सिर में किसी चीज से हमला कर घायल कर दिया। इसी प्रकार मानपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम ओलानी में रहने वाली लाड़कीबाई ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले आत्माराम और छोटिया ने घर में घुसकर गालियां दी और उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किय ाहै।

गाड़ी से सायलेंसर चोरी
इंदौर। आजादनगर इलाके में चार पहिया वाहन से बदमाश साइलेंसर चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार पुलिस दुर्गानगर पालदा में रहने वाले राजमल यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने फोर व्हीलर घर के सामने खड़ी की थी जिसमें से अज्ञात चोर सायलेंसर चोरी कर ले गया।

फर्जी दस्तावेजों से बेच दिया प्लाट
इंदौर। एक व्यक्ति के प्लाट के फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर उसे बेचने के मामले में पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया है।
मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार फरियादी का नाम करिश्मालाल है। उसकी शिकायत पर आरोपी राजू मेहता निवासी ऋषि ा पैलेस कॉलोनी के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। करिश्मा लाल के अनुसार ऋषि पैलेस कॉलोनी में उनका एक प्लॉट है। पिछले दिनों प्लाट पर कोई और अपना हक जता कर वहां मकान निर्माण कर रहा था। उन्होंने मामले की जानकारी ली तो पता लगा कि राजू मेहता ने वह प्लॉट बेचा है। करिश्मालाल ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने जांच की तब पता लगा कि आरोपी राजू मेहता ने प्लॉट के फर्जी पेपर बनाकर उसका सौदा कर डाला था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।