Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 27 Nov 2021

सात साल की बच्ची को टीचर ने डंडे से पीटा, केस दर्ज
इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने निजी स्कूल की टीचर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। टीचर पर सात साल की बच्ची को डंडे से पिटने का आरोप है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी करवाया है।
पुलिस के मुताबिक गरीब नवाज कालोनी निवासी फराह बी पति मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि बेटी आसरीन शराफत नगर स्थित ग्रीन वैली स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि शुक्रवार को आसरीन की टीचर शगुफ्ता ने डंडे से पिटाई कर दी। घर आने पर चोट देखकर स्वजन ने बच्ची से पूछा और थाने पहुंच केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने शगुफ्ता के खिलाफ धारा 323 और 506 के तहत् मुकदमा दर्ज किया है।

एमवाय अस्पताल में डाक्टर से मारपीट
इंदौर। संयोगितागंज थाना पुलिस ने एमवाय अस्पताल में हुई मारपीट के मामले में मरीज के स्वजन के खिलाफ डाक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शुक्रवार को बच्चों के शव ले जाने की बात पर विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक डाक्टर अंकित पुत्र लीलाधर अग्रवाल निवासी सुदामा नगर की शिकायत पर विकास तंवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। डाक्टर ने पुलिस को बताया कि विकास की पत्नी पायल पहली मंजिल स्थित वार्ड में भर्ती थी। पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। बच्चों के शव मांगने पर विवाद हुआ और डाक्टर व विकास में विवाद हो गया। विकास का आरोप अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं होने से बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने डिस्चार्ज का बोला तो डाक्टर और स्टाफ ने रूम में बंद कर पीट दिया।

19 लाख की लगाई चपत
इंदौर। पुलिस ने दिल्ली के कारोबारी पिता-पुत्र के खिलाफ दलित वर्ग के दो भाइयों के साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और 19 लाख रुपए हड़प लिए।
जानकारी के अनुसार फरियादी साधना पिता सुखराम कनेश 35 साल निवासी अलीराजपुर की रिपोर्ट पर कारोबारी सिकंदर पिता हंसराज सचदेवा निवासी दिल्ली और उसके बेटे चेतन सचदेवा के खिलाफ बाणगंगा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी साधना गणेश ने पुलिस को बताया कि उसके पति सुखराम ने कारोबारी सिकंदर सचदेवा को केमिकल भेजने के लिए वर्ष 2019 में 19 लाख रुपए उसके बेटे चेतन के खाते में डाले थे। पैसे डालने के बाद भी पिता-पुत्र में केमिकल नहीं भेजा कई बार संपर्क किया मगर उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। आरोपी पिता-पुत्र ने उसके पति सुखराम और देवर अंकित के साथ बाणगंगा थाने अंतर्गत पुलिया के पास दोनों के साथ मारपीट की और जाति सूचक श?दों से अपमानित करते हुए कहा कि मैं किसी भी सूरत में पैसे नहीं दूंगा और तुमसे जो बने कर लेना बोलकर धमकी दी और फरार हो गए।


युवक की संदिग्ध मौत
इंदौर। मुंबई का रहने वाले एक इंटीरियर डिजाइनर कि कल रात इंदौर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई । वह एक लैब में काम कर रहा था।  वही अचेत होकर गिर गया।  उसके साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बचाया नहीं जा सका । मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राहुल पिता रामकुमार निवासी मुंबई है।  ओमनी पैलेस होटल के पास मेनकाइंड पैथोलॉजी में वह इंटीरियर डिजाइनर का काम कर रहा था।  रात को अचानक अचेत होकर गिर गया । उसके साथ काम करने वाले उसके साथ ही उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया फिलहाल पुलिस में रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी

युवक ने लगाई फांसी
 इंदौर। एक व्यक्ति ने कल रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । खुदकुशी से पहले उसने पत्नी और बच्चों को घर के अंदर सोने को कहा।  बाहर बरामदे में खुद सो गया।  वहीं पर फंदा लगा लिया।  उसकी मां ने साल भर पहले खुदकुशी की थी।  बताया जा रहा है दोनों मां-बेटे के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।  जानकारी के अनुसार मृतक का नाम चेन सिंह निवासी तलावली चांदा है।  वह पेशे से ड्राइवर है।  उसके बच्चों ने बताया कि कल रात चैन सिंह ने परिवार के लोगों को घर के अंदर सोने का कहा और बताया कि वह खुद बरामदे में सोएगा।  परिजन रात को सो गए । सुबह जब उठे तो चैन सिंह बरामदे में फंदे पर लटका हुआ मिला।  चेन सिंह की मां ने भी साल भर पहले फांसी लगाई थी।  दोनों के बीच विवाद की बात कही जा रही है।  फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है