Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 02 Dec 2021

शादी में गए थे, गाड़ी में लगा दी आग
इंदौर। कल रात आजाद नगर थाना क्षेत्र में मूसाखेड़ी स्थित नर्मदा प्रोजेक्ट कार्यालय के बाहर खड़ी एक बाइक और एक अन्य वाहन में किसी ने आग लगा दी। जानकारी के अनुसार कार्यालय में काम करने वाले रजत और अक्षय इसी क्षेत्र में कहीं शादी समारोह में गए थे। इसके चलते दोनों ने गाड़ी यहां पर खड़ी कर दी थी। रात करीब 12 बजे जब वे शादी से घर जाने के लिए अपनी गाड़ी उठाने के लिए लौटे तो पता चला कि किसी ने आग लगा दी है। एक गाड़ी आग में पूरी तरह जल गई, जबकि दूसरी को भी नुकसान हुआ है। मामले में शिकायत पर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

बिल्डिंग से गिरे युवक ने दम तोड़ा
इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में निमार्णाधीन बिल्डिंग से गिरे युवक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस केअनुसार पंचम की फेल में रहने वाले उमेश पिता ग्यारसीलाल टटवाड़े 29 नवंबर को बायपास स्थित एक बिल्डिंग में काम कर रहे थे। काम करते समय अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। दूसरे मजदूर साथियों ने उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कम दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

सात साल के बच्चे को डायल 100 ने घर पहुंचाया
इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर में पानी की टंकी के पास एक सात का बच्चा लावारिस घूमता मिला। सूचना पर डायल 100 के जवान उसे लेकर थाने पहुंचे और परिजनों को तलाशकर सौंप दिया।
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को बच्चे की सूचना मिली थी। इस पर डायल-100 वाहन क्र. 49 को तत्काल  मदद के लिए रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक कैलाश छोगड़ और पायलेट अनिल कुमार ने बच्चे को संरक्षण में लिया और आसपास के इलाके में परिजन की तलाश की, वहीं बच्चा भी अपने और परिजनों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा था। इस पर तत्काल बच्चे को थाने लाया गया। पुलिस ने भी बीट स्तर पर सोशल मीडिया पर बच्चे के मिलने की सूचना वायरल की, जिस पर बच्चे के परिजन थाने पहुंच गए। उन्होंने बतायाकि बच्चा घर के सामने खेलते-खेलते निकल गया था। सत्यापन उपरांत बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।