पैरोल पर जेल से बाहर आया कैदी फरार, केस दर्ज
इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने पैरोल पर छूटे फरार कैदी अंकुश उर्फ शंकु पुत्र शवजी निवासी बुरहानपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अंकुश को सेन्ट्रल जेल ने 16 अक्टूबर को 15 दिन के लिए पैरोल पर छोड़ा था। वह एक नवंबर को आरोपित को जेल जाना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। इसके बाद सेन्ट्रल जेल की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दो किशोरियां लापता
इंदौर। दो थाना क्षेत्र से किशोरियां लापता हो गई। परिजनों ने अज्ञात पर बहला-फुसलाकर ले जाने का शक जताया है। हीरानगर पुलिस ने बताया कि न्यू गौरीनगर में रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी घर से बिना बताए कही चली गई है। उधर बेटमा पुलिस को ग्राम चिराखान में रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी नातिन बिना बताए घर से लापता हो गई। दोनों मामलों में परिजनों को शंका है कि बच्चियों को बहला-फुसलाकर बदमाश ले गए हैं। पुलिस बच्चियों की तलाश में जुटी है।
किराएदार ने चाकू से किया हमला
इंदौर । द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में किराएदार ने अपने ही मकान मालिक को चाकू मारकर घायल कर दिया और धमकी देकर फरार हो गया।
घायल का नाम दिलीप पिता का लाल 30 साल निवासी गुरु शंकर नगर है। फरियादी दिलीप ने पुलिस को बताया है कि उसने किराएदार राजेश लोधी से 4 महीने का किराया मांगा तो गालियां देने लगा गाली देने से मना किया तो चाकू से हमला किया और हत्या करने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी प्रकार फरियादी अजय पिता रघु प्रसाद मालवीय निवासी छोटी खजरानी को कल रात एल आई जी चौराहे पर आरोपी विजय उर्फ कालू पिता रामप्रसाद ने रोका और पुरानी रंजिश के चलते उसे चाकू मारा और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया