Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 04 Dec 2021

युवक पर जानलेवा हमला
इंदौर। कॉसन मनी के तीन हजार रुपये मांगने पर होस्टल संचालक के परिचित ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। भंवरकुआं थाना पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसे कब्जे में कर लिया और पेट में चाकू घोंप दिए।
पुलिस के मुताबिक फरियादी लक्की पिता प्रेमलाल कुशवाह निवासी कामता टोला सतना की शिकायत पर आरोपी अभिषेक जाट निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लक्की ने पुलिस को बताया कि वह फिलहाल जोगप्रकाश होस्टल नानक नगर में रहता है। परिचित छात्रा दर्शिता आरजीबी होस्टल में रहती थी। उसने तीन हजार रुपये कॉसन मनी के रूप में जमा किए थे। होस्टल खाली करने के बाद संचालक ने अभिषेक जाट को रुपये दे दिए। शुक्रवार को दर्शिता का परिचित अंकित तिवारी साथी विकास मालवीय और हेमेंद्र के साथ रुपये मांगने गया तो उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।

हत्या में वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही पुलिस
इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर में 24 वर्षीय पेंटर अमन पिता मुकेश सोलंकी की हत्या के आरोपित नवीन भोंसले ने हत्या स्वीकार ली है। पुलिस अब उसके खिलाफ वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करने में लगी है। एएसपी (पूर्वी-3) शशिकांत कनकने के मुताबिक नवीन ने घटना के बाद चाकू को धो दिया था। पुलिस ने जब चाकू बरामद किया तो उस पर खून नहीं मिला। पुलिस अब फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से विशेष प्रकार की जाांच करवा रही है जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि चाकू पर खून लगा था और उसे आरोपित ने साफ कर दिया है।

13 लाख का लोहा चोरी करने वाला पकड़ाया
इंदौर। लोहा मंडी में रात को क्लासिक स्ट्रीट पर शादाब अली की दुकान से 14 टन काइल चोरी करने वाले एक आरोपित ड्राइवर सुनील पिता रामचरण मालवीय निवासी आष्टा को गिरफ्तार कर लिया है। क्रेन चलाने वाला आरोपी सुनील ही था। बिना क्रेन की मदद से क्वाइल उठाई नहीं जा सकती। पुलिस ने आरोपित से 14 टन माल भी जब्त कर लिया है। ड्राइवर ने अपने साथी अनिल और मनोज का नाम बताया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। टीआइ इंद्रमणि पटेल ने बताया कि 26 नवंबर को फरियादी शादाब ने लोहा दुकान से 13 लाख रुपये का लोहा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। सूचना मिली थी कि आरोपित सुनील जूनी इंदौर क्षेत्र में चोरी का लोहा बेचने के लिए गया है। सूचना मिलते ही टीम पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपित ने अपने साथियों के नाम बताए, वे फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

कुएं में मिला दिव्यांग युवक का शव
इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कुएं में एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार उसकी पहचान में पता चला कि वह दिव्यांग था। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।  पुलिस ने बताया कि द्रविड़ नगर में रहने वाले 35 वर्षीय संतोष पिता फूलसिंह जायसवाल का शव संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में मिला। लोगों ने कुएं में लाश देख पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृत युवक वह मानसिक रूप से बीमार चल था, पहले भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। आशंका है कि उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
घर में गिरने से बुजुर्ग की मौत
बिजलपुर इलाके में घर में गिरने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई। राऊ पुलिस के अनुसार नजमुद्दीन (90) नि. बिजलपुर घर में गिरकर घायल होने के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

होस्टल कर्मचारी को पीटकर सामान ले गया ठेकेदार
इंदौर। चोरल के सरकारी छात्रावास के कर्मचारी को पीटकर ठेकेदार और उसके साथी सामान ले भागे।
सिमरोल पुलिस के अनुसार फरियादी रामचरण निवासी शासकीय छात्रावास ग्राम चोरल की शिकायत पर आरोपी ओमप्रकाश निवासी तिलकनगर और उसके तीन चार साथियों के खिलाफ हॉस्टल में घुसकर चोरी करने और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। रामचरण ने बताया कि आरोपी रात के समय हॉस्टल में घुसे उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद हॉस्टल परिसर में रखे तरापे, लकड़ी की बल्लियां, प्लाई के टुकड़े सहित अन्य सामान चुरा ले गए। बताया जा रहा है ठेकेदार वहां काम कर रहा था। पैसों को लेकर उसका विवाद था। रात के समय वह हॉस्टल पहुंचा और पूरा सामान जबरदस्ती लेकर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेनदेन में दो पक्ष भिड़े
इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र के मेघदूत नगर में दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सुमित पिता शहजादसिंह चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि नंदानगर में रहने वाले निपुन चौहान और अनिकेत ठाकुर ने लेनदेन को लेकर गालीगलौच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। वहीं निपुन पिता दीपक चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि मेघदूत नगर में रहने वाले सुमित और अंकित विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी। वहीं न्यू गायत्री नगर एमआर-10 पर रहने वाले अवधेश पिता केशवप्रसाद दुबे ने हीरानगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति उनके घर के गेट पर आए और गालीगलौच करने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट की व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।