महिला से मारपीट
इंदौर। हीरानगर पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि सब्जी मंडी के पास लवकुश सुखलिया में रहने वाले मुकेश ने बेवजह उसके साथ विवाद किया और गालीगलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दो पक्षों में विवाद, दो घायल
इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम बावल्याखुर्द में पुराने विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थर-लाठी चल गई जिसमें दो लोग घायल हो गए। खुड़ैल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बावल्या खुर्द में रहने वाले राकेश पिता सिद्धनाथ पांडव ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले कुणाल, सीमा ने पुराने विवाद में नया विवाद करते हुए उसके साथ गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की व पत्थर सिर पर दे मारा जिससे वह घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कुणाल डोरिया ने शिकायत दर्ज कराई कि राकेश, देवकरण और सिद्धनाथ ने बेवजह विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके तथा उसके भाई व मां के साथ जमकर मारपीट की और लाठी व पत्थर से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
डम्पर की टक्कर से दो घायल
इंदौर। राजेंद्रनगर पुलिस ने बताया कि गड़बड़ी पुलिया के पास रहने वाले अनिल खुमान ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से गड़बड़ी पुलिया से जा रहा था तभी डम्पर एमपी 09 एचजे 4310 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे अनिल व उसका साथी रामसिंह मेहरा घायल हो गए। इसी प्रकार भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि काली पुलिया के पास आजाद नगर में रहने वाले हुकुमचंद बिल्लोरे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह राधास्वामी के गेट के पास खंडवा रोड से जा रहा था तभी रिक्शा एमपी 09 आरए 2650 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर रिक्शा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
युवती का हाथ पकड़ा
इंदौर। चंदननगर पुलिस ने बताया कि बजरंग नगर कांकड़ सत्यसांई स्कूल के पास सिरपुर में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला बबलू ने उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ा, जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाने के सामने किराना दुकान से हजारों की चोरी
इंदौर। शनिवार रात चोर मानपुर थाने के सामने संजय कुमरावत की किराने की दुकान से हजारों का सामान चुरा ले गए। दुकान मालिक संजय कुमरावत सुबह जब दुकान पर आए तब उन्हें चोरी का पता लगा। संजय ने मानपुर थाने में दुकान से हुई चोरी की रिपोर्ट लिखवाई। संजय के अनुसार एलसीडी, 50 पैकेट सिगरेट बीड़ी के बड़े पैकेट, लगभग 25 किलो शकर, पान मसाला के पाउच ले गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।