मां-बेटे को पीटा
इंदौर। हातोद पुलिस ने बताया कि ग्राम बढ़ी कलमेर में रहने वाले धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई कि प्लाट पर मकान बनाने की बात को लेकर पास ही रहने वाले कमल, विक्म, नाथुजी, वुंसतीबाई ने विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब गाली देने से मना किया तो सभी ने उसके साथ डंडे से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। बीचबचाव करने उसकी मां रेशमाबाई आई तो सभी ने उनके साथ भी जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
महिला के गले से चेन उड़ाई
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में पता पूछने के बहाने बाइक सवार बदमाशों ने महिला को बुलाया और उसकी चेन खींच ली।
पुलिस के अनुसार फरियादी मीमांशा सिंह बघेल निवासी नेहरू नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नेहरू नगर गली नंबर 5 अटल द्वार के पास से पैदल जा रही थी, तभी अज्ञात बाइक सवार आरोपी आए और उससे पता पूछने के लिए अपने पास बुलाया। वे समीप पहुंची थी कि एक बदमाश ने गले पर झपट्टा मारा और चेन छीनकर भाग निकले। फरियादी ने बाइक का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मामूली बात पर मारपीट
इंदौर। विनोबा नगर में मामूली बात पर विवाद हो गया, जिसमें मारपीट हो गई। पलासिया पुलिस के अनुसार फरियादी अमन पिता अनिल टाक नि. विनोबा नगर आरोपी बेटू उर्फ युसूफ के घर के समीप बीडी पी रहा था। इस बात पर बेटू ने अमन को गालियां देना शुरू कर दी, जब अमन ने इसका विरोध किया तो बेटू ने उसे जमकर पीट दिया। बीचबचाव करने आए पड़ोसी शिशुपाल से भी आरोपी ने मारपीट की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।