युवक को करंट लगा, मौत
इंदौर। उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ढाबला फंटे पर एक डीजे की गाडी पर बैठे युवक को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक गाड़ी पर बैठा था और ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया था। जिससे वह गाड़ी से नीचे गिर गया था। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया कि जावेद पिता सलीम मंसूरी उम्र 35 वर्ष निवासी गौतमपुरा इंदौर विवाह समारोह में डीजे बजाने का काम करता था। सोमवार को वह डीजे की गाड़ी लेकर ढाबला फंटे से जा रहा था। उसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह नीचे गिर गया था। उपचार के लिए उसे लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
नाबालिग लापता
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 78 में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी दो दिन से बिना बताए घर से चली गई है। तिलकनगर पुलिस ने बताया कि चौहान नगर में रहने वाले गौतम कटियार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी घर से कहीं चली गई है। हीरानगर पुलिस ने बताया कि पीलियाखाल मल्हारगंज में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी कनकेश्वरी ग्राउंड गई थी जहां से वह घर नही लौटी। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि नायता मुंडला में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से चली गई है। द्वारकापुरी में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी कपड़े खरीदने का बोलकर गई थी जो वापस घर नहीं लौटी।
युवक पर हमला
इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि सर्वहारा नगर में रहने वाले पवन पिता रामसिंह सोलंकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खाना खाकर टहल रहा था तभी पास ही रहने वाले रिषभ वर्मा ने उसे रोका और बोला कि तू गली में वैससे घूम रहा है और विवाद करते हुए गालियां देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने नुकीली चीज से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।