महिला की कार ने मासूम को टक्कर मारी
इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के कोदरिया में रास्ता पार कर रहे बालक को कार चालक महिला ने मारी टक्कर। उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुचे। ग्राम कोदरिया में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार महिला कार से शादी समारोह में शामिल होने कोदरिया जा रही थी। इसी दौरान बालक भगाते हुए सड़क पार कर रहा था,और बालक अचानक कार की चपेट में आकर घायल हो गया। मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई।बताया जा रहा है कि बालक को मामूली सी चोट आई है। जिसे कार चालक महिला उपचार के लिय शासकीय अस्पताल मध्य भारत लेकर पहुंची। जहां पर बालक का उपचार करवाया गया।
ट्रैक्टर की टक्कर से घायल की मौत
इंदौर। शिप्रा पुलिस ने बताया कि अनिल चौहान 30 नवंबर को राजेश मांडले की सीमेंट सरिए की दुकान के सामने एबी रोड मांगलिया से पैदल जा रहा था तभी ट्रैक्टर चालक जुगल सोलंकी ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां अनिल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
युवती से मोबाइल लूटने वाले पकड़ाए
इन्दौर। राऊ पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल झपटकर भागने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। टीआई नरेन्द्रसिंह रघुवंशी के अनुसार गुरुवार को फरियादिया सोनू पिता जगदीश पटेल (19) नि. ईमली बाजार राऊ बताया कि करीब एक बजे की वह घर से निकल कर मनीषा ज्वेलर्स पर चादी की पायल के रुपए लेने गई थी लौटते समय ज्वेलर्स की दुकान के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने धमकाकर मोबाइल छीन लिया और स्टेशन रोड तरफ भाग निकले। युवती ने शोर मचाया, जिसपर बीट मे तैनात आर. रामवीर एवं राजू रावत ने आम लोगो की मदद से दोनो बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम देवेंद्र पिता सरदार कटारे नि. ग्राम बिजलपुर एवं बलराम उर्फ बल्लू पिता कालू डावर नि. ज्ञानपुरा थाना माण्डव जिला धार हामु आवसा बिजलपुर थाना राजेंद्रनगर का बताया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 386, 34 भादवि का प्रकरम पंजीबध्द कर जांच में लिया है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक के साथ छीना गया मोबाइल जब्त किया। बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
नकली पिस्टल दिखाकर बाइक सवार को लूटा
बाइक सवार बदमाशों ने नकली पिस्टल दिखाकर युवक से नकदी और मोबाइल लूट लिया। बेटमा पुलिस के अनुसार आवास कालोनी बेटमा के प्रदीप पिता पिता हंसराज चौहान (48) ने शिकायत करते हुए बताया कि वह बाइक से घर लौट रहा था। घाटा बिल्लौद केपास बिना नंबर की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और पिस्टल दिखाकर जेब में रखा पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश पिस्टल फेंक गए, जो नकली थी, पिस्टल पुलिस ने जब्त कर ली है। प्रदीप के अनुसार उसके पास 36 हजार से अधिक नकदी थी। इसी प्रकार विजय पिता हरिशंकर भारद्वाज निवासी हुकुमचंद कालोनी से कैट पर दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर 1425 रुपए छीनकर फरार हो गए। राऊ पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
नए वर्ष में मिलेगी पांच नए थाना भवन की सौगात
इंदौर। आने वाले नए वर्ष पांच थानों को नए भवनों में संचालित किया जाएगा। इसमें भंवरकुआ, मल्हारगंज, हीरानगर, पंढरीनाथ और विजयनगर थाना है। भंवरकुआ थाना होल्कर कालेज के समीप नए भवन में शिफ्ट होगा। यह थाना खंडवा रोड चौड़ीकरण में बाधक बन रहा है. मल्हारगंज थाने की दीवार स्मार्ट सिटी सड़क में बाधक बनने के कारण तोड़ी गई है. पुलिस अधीक्षक ने इसे नए भवन में तब्दील करने पुलिस हाउसिंग को पत्र भेजा है. विजयनगर थाना मेट्रो ट्रेन की लाइन व लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधक बन रहा है. पंढरीनाथ थाने भी नए भवन में संचालित होगा।