Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 13 Dec 2021


गांजा पीते तीन गिरफ्तार
इंदौर। पुलिस राजेंद्र नगर ने तेजपुर गड़बड़ी मंडी के पास गांजा पीते हुए मनोज पिता बाबूलाल चौहान रवीश पिता उमाशंकर यादव और निलेश पिता गेंदालाल सोलंकी को पकड़ा। इनके पास से गांजे की 5 पुडिय़ा बरामद की है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस ए?ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

परिवार से मारपीट
इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मोबाइल पर मेसेज भेजने की बात पर युवक व उसके परिवार के साथ 4 बदमाशों ने मारपीट की। पुलिस के अनुसार फरियादी सोहेल पिता जमील निवासी नार्थ हरसिद्धी कि शिकायत पर रेहान , मो. आमीन दोनों निवासी आजाद नगर , बिलाल निवासी  खरगोन , हनीफ निवासी मदिना नगर, फैजान निवासी आजाद नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादील ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मो. अमीन व बिलाल मेरे घर मे घुसे इस दौरान अमीन के हाथ मे पीस्टल थी । वहीं हनीफ , फैजान ,रेहान ने लात ठुसो से मारपीट की । जिसके चलते मुझे दाहिने हाथ पर चोट लगी तथा मेरे चचेरे भाई खिजर व चाची रेहाना को भी मारपीट किया जिससे मेरी चाची रेहाना को हाथ पैर व कमर पर चोट आई ।  

साइकिल निकालने से मना किया तो पीटा
इंदौर। बडग़ोंदा पुलिस ने महेश पिता मन्नू निवासी कोदरिया कि शिकायत पर पुलिस ने पीरु ठंडी सड़क और शिवम निवासी तेजाजी मोहल्ला के खिलाफ के स दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी फरियादी के घर के सामने से बार साइकिल से निकल रहे थे। इसी बात को लेकर जब मना किया तो दोनों ने उनके साथ मारपीट की।

बदमाशों से भरवाए ड़ोजियर, चेतावनी दी
इंदौर। कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पहली बैठक में कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पुराने बदमाशों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में चाकू बाजी और गंभीर अपराधों में लिप्त रहे बदमाशों को थाने बुलाया। थाने पर उनसे आगे अपराध नहीं करने की शपथ दिलाते हुए डोजियर भरवाया। टीआई के अनुसार इसके बावजूद यदि कोई बदमाश नए अपराध में लिप्त पाया जाता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों ने भी आगे अपराध नहीं करने का वादा किया है।

 

कार चालक ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर
इंदौर। कार चालक नेस्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी में नुकसान हुआ। जब महिला ने विरोध जताया तो कार चालक ने गालीगलौच कर धमकियां देना शुरू कर दी है। विजयनगर पुलिस के अनुसार चिकित्सक नगर बाम्बे अस्पताल के पास रहने वाली सपना पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बीसीएम हाइट्स स्कीम नंबर 74 से जा रही थी, तभी कार एमपी 09 सीवाय 1019 के चालक ने टक्कर मार दी। जब कार चालक को देखकर चलने की समझाईश दी तो उसने विवाद करते हुए गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।