Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 15 Dec 2021

कॉलेज छात्रा का मोबाइल लूटा
इंदौर। मंगलवार एक छात्रा का बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया।  परदेशीपुरा में रहने वाली खुशी समन ने बताया कि वह सेकंड ईयर की छात्रा है। मंगलवार सुबह  कॉलेज गई थी। दोपहर में  घर लौटते समय तीन पुलिया चौकीके पास स्थित अमित बुक स्टाल पर किताब खरीदने के लिए रूकी।  खरीदारी के बाद जैसे ही वह पलटी और रोड़ तक पहुंची ही थी कि बिना नंबर की बाइक पर  सवार दो नकाब पहने बदमाश  पास आकर रुके। वह कुछ समझ पाती इसके पूर्व ही पीछे बैठे बदमाश ने छात्रा का मोबाइल छिन भाग निकले। अचानक हुई वारदात से फरियादी घबराई और शोर मचाने लगी। मौके पर मौजूद लोग बदमाश को पकड़ते इसके पूर्व ही वह भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कै द है। मामले में फरियादी परिवार के साथ  सीसीटीवी फुटेज लेकर परदेशीपुरा थाना पहुंची। यहां पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी और आवेदन देने को कहा और आवेदन लेकर मामले को जांच में लिया है।

ईओडब्ल्यू अधिकारियों का सम्मान
इंदौर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर के पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह एवं इकाई में पदस्थ अधिकारी डीएसपी आरडी मिश्रा, निरीक्षक लीना मारोठ, आरएस चौहान, राजेश गोयल एसआई तथा प्रधान आरक्षक राजाराम, विजय जाधव व जसवंत राव को उनके उत्तम कार्य पर डायरेक्टर जनरल कमांडेस रोल (डीजीसीआर) एवं मेडल प्रदान किया गया। यह अवार्ड प्रकोष्ठ के उन अधिकारियों को दिया जाता है जिनके द्वारा इकाई का उच्च स्तरीय नेतृत्व, अनुसंधानकर्ता द्वारा उत्तम अपराध अनुसंधान तथा सूचना संकलन, अन्य विशेष कार्यो मे सहयोग जैसा महत्वपूर्ण कार्य समयावधि में उत्तम तरीके से पूर्ण कर उच्च  व्यावसायिक दक्षता का प्रदर्शन पर किया जाता है। सम्मान समारोह प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल में आयोजित हुआ। इसमें इंदौर के अतिरिक्त भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, एवं रीवा  इकाई के अधिकारीगण को भी सम्मानित किया गया है। यह सम्मान वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 में किये गये कार्य मूल्यांकन के आधार पर दिया जाकर चयनित अधिकारों को सम्मानित किया गया  है।

चाकू-छुरे के साथ 4 पकड़ाए
इंदौर। पुलिस चैकिंग में चाकू-छुरे के साथ चार बदमाश अलग-अलग थाना पुलिस की गिरफ्त में आ गए। एमजी रोड पुलिस ने पत्थर गोदाम कलाली के सामने से नासिर और टोनी निवासी इंदिरा चौक आजादनगर को छुरे के साथ गिरफ्तार किया। वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने सुगनीदेवी ग्राउंड परिसर से राहुल उर्फ बारीक को छुरे के साथ गिरफ्तार किया। द्वारकापुरी पुलिस ने दिग्विजय मल्टी के पास से आनंद को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। सभी पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

युवती और नाबालिग लापता
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में युवती लापता हो गई, जबकि परदेशीपुरा इलाके में रहने वाली नाबालिग भी बिना बताए घर से चली गई। दोनों मामलों में पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी घर से बिना बताए चली गई है। महिला ने सुनील चौहान पर बहलाकर ले जाने की शंका जाहिर की है। वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि रेडिमेड काम्पलेक्स में रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बच्ची बिना बताए घर से चली गई है। उन्हें शंका है कि उनकी बच्ची को अज्ञात बदमाश बहला-फुसलाकर ले गया है। दोनों मामलों में पुलिस तकनीकी स्तर पर खोजबीन कर रही है।

बुरी नीयत से हाथ पकड़ा
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि कुंदननगर विकलांग बच्चों के आश्रम के पास रहने वाले लखन ने पास ही रहने वाली युवती का बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। जब पीडि़ता ने शोर मचाया तो लखन वहां से भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू दी है।

नार्को हेल्पलाईन नबंर जारी
 इंदौर। नशे के कारोबार पर अंकुश लगानें मे आमजन की भूमिका को बढानें के लिए इन्दौर पुलिस द्वारा नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर इन्दौर शहर हरिनारायण चारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर शहर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में नार्को हेल्पलाईन नबंर जारी किया जा रहा है। जिसे क्राइम ब्रांच इन्दौर के माध्यम से संचालित किया जावेगा। इसके तहत नशे के दुष्परिणाम एवं इसके कारण होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एवं नशे की खरीदी बिक्री के जाल को ध्वस्त करने मे आमजन का सहयोग प्राप्त होगा। उक्त नंबर पर आम जनता द्वारा अवैध रूप से नशे की किसी भी प्रकार की गतिविधियों की सूचना इंदौर पुलिस को दे सकती है। सूचनाकर्ता का नाम व पहचान पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा। उक्त हेल्पलाइन नंबर 24़7 सेवा में रहेगा, जिसके माध्यम से आम जनता नशे करने वाली चीजों की खरीदी-बिक्री एवं इससे संबंधित सूचनाएं किसी भी वक्त इंदौर पुलिस तक पहुंचा सकती है।