दुर्घटना में घायल महिला ने दम तोड़ा
इंदौर। बेटमा इलाके में स्पीडब्रेकर पर उछलकर गिरने से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पवनपुरी की कलाबाई पति तरुण पिछले दिनों बेटमा थाना क्षेत्र में बाईक से उछलकर गिर गई थी। इसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी, जिसके लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात मौत हो गई। परिजनों के अनुसार महिला को पुरानी चोट भी लगी थी। इसी तरह ओमप्रकाश नामक किसान को भी घायल हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था, उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मारपीट कर सिर फोड़ा
इंदौर। मारपीट में एक युवक का सिर फूट गया। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार राहुल गांधीनगर में रहने वाले सोनी भारद्वाज ने बताया कि उसके बच्चे का पड़ोसी पर्वतसिंह के बच्चे से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसमें दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसे लेकर पर्वतसिंह, मुकेश, राजन उसके घर पहुंचे और गालियां देने लगे। विरोध किया तो सभी ने एकमत होकर सोनी को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान राजन ने उसके सिर पर वजनी डंडे से वार किया, जिससे सिर फूट गया। आरोपियों ने धमकाया कि आगे से हमसे उलझे से जान से खत्म कर देंगे।
कंडक्टर को पीटा
बाणगंगा पुलिस ने खातीपुरा गौरीनगर निवासी हेमंतकुमार बारगल की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज किया है। फरियादी के अनुसार वह सिटी बस पर कंडक्टर है। कल सवारियों को छोडऩे जा रहा था, तभी पेट्रोल पंप के सामने चलती बस में वीरेन्द्र चढऩे लगा, जिसे उसने रोक दिया था। इस पर गुस्साए वीरेन्द्र ने अ्पने साथियों को बुलाकर हेमंत को पिटवा दिया।
दराता मारकर किया घायल
इंदौर। मामूली बात पर बदमाश ने दराते से हमला कर युवक को घायल कर दिया। द्वारकापुरी थानांर्गत अर्जुनगर में रहने वाले सुनील भंवर ने पुलिस को बताया कि वह ्हीरखेड़ी में कैलाश चौधरी की दुकान के पीछे बैठकर मां के साथ खाना खा रहा था। तभी वहां दिनेश मंडलोई पहुंचा और गालियां देने लगा। सुनील ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव करने सुनील के मामा नरसिंह आया तो आरोपी ने उस पर दराते से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.