Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 23 Jul 2021

रास्ता रोककर पीटा
इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने अड़ीबाजी, मारपीट व हत्या की धमकी का दर्ज किया है। संचार नगर में रहने वाले क्रतिम पिता दिनेश जायसवाल ने आरोपित रामकृष्ण बाग के अनिल मच्छी के खिलाफ पुलिस को शिकायत की। क्रतिम ने बताया कि वह बुधवार को अपने पिताजी के साथ खासला चौक जा रहा था। दोनों अलग-अलग बाइक पर थे। क्रतिम ने रास्ते में रोबोट चौराहा सुलभ काम्पलेक्स के पास बाइक रोकी, तभी आरोपित अनिल उसके पास आया और जबरदस्ती 500 रुपये मांगने लगा। फरियादी ने मना करते हुए कहा कि उसके पास रुपये नहीं हैं। इस बात पर आरोपी गालियां देने लगा और मारपीट कर दी। वहीं आरोपी ने जाते हुए कहा कि आज के बाद यहां गाड़ी रोकी और रुपये नहीं दिए तो वह जान से मार देगा। मामले में पुलिस को शिकायत की।

आवाज देकर रोका, पीटा और धमकी दी
इंदौर। एक व्यक्ति को कार में सवार बदमाशों ने आवाज देकर रोका, वह रूका तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पिपलियापाला अम्बिकापुरी कालोनी निवासी जयेश पिता सुनील रेखी ने अज्ञात कार चालकों के खिलाफ मारपीट व हत्या की धमकी का केस दर्ज कराया है। भंवरकुआं पुलिस को दर्ज रिपोर्ट में जयेश ने बताया कि वह बाइक से जा रहा था। राजीव गांधी चौराहे के पास एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार खड़ी थी, उसके पास कुछ लोग खड़े हुए थे। उसमें से एक व्यक्ति ने बाहर निकलकर आवाज लगाई तो जयेश रूक गया। इसके बाद आरोपियों ने अश्लील गालियां देना शुरू कर दीं और सभी ने डंडे निकाल लिए। जयेश को रास्ते में ही जमकर पीटा। घटना के बाद वे कार लेकर जाने लगे तो उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि मकान खाली नहीं किया तो वे जान से खत्म कर देंगे। कार से जाते समय कुछ लोग एक व्यक्ति को सागर नाम से बुला रहे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मुफ्त में फल खाने से मना किया तो पीटा
इंदौर। तेजाजी चौक पालदा निवासी छोटेलाल पिता बाबूलाल परमार ने शेखर पिता मांगीलाल गवलाने निवासी तेजाजी नगर के खिलाफ भंवरकुआं थाने में मारपीट का केस दर्ज कराया। छोटेलाल ने बताया कि वह तेजाजी चौक पर अपना ठेला लेकर खड़ा था। तभी आरोपी आया और मुफ्त में फल उठाकर खाने लगा। मना किया तो वह मारपीट करते हुए कहा कि तुम जानते नहीं यह किसका इलाका है। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

वाहन साइट से चलाने को लेकर रॉड से हमला
इंदौर। आयशर वाहन साइड से चलाने का बोलने वाले युवक को बदमाशों ने घेरकर पीट दिया। खुड़ैल पुलिस ने बताया कि कमलानगर पालदा में रहने वाले छगनलाल पिता देवकरण राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि मोहित यादव बिहाडिय़ा की तरफ से आइशर चलाकर ला रहा था, इसी दौरान द्वारका फैक्ट्री के पास मोहित को साइट से वाहन चलाने को कहा। इस पर कहासुनी हो गई थी। कुछ समय बाद छगनलाल बिहाडिय़ा में आटा फैक्ट्री के सामने पहुंचा तो वहां सुनील यादव और मोहित ने रोक कर गालीगलौच शुरू कर दी। जब गाली देने का विरोध किया तो मोहित ने लोहे की रॉड हाथ पर मार दी जिससे वह घायल हो गया, वहीं सुनील ने भी डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।