Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 21 Dec 2021

रुपए चुराने वाला गिरफ्तार
इंदौर। सूने मकान से नकद रुपए चुराने वाले बदमाश को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को फरियादी ने बताया कि उसके घर की अलमारी से क्षेत्र के बदमाश इमरान, रितेश ठाकुर और फुरकान ने 42 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। मामले में कुछ दिन पहले दो आरोपी रितेश और फुरकान को पुलिस ने खजराना क्षेत्र से गिरफ्तार कर साढ़े 35 लाख, 52 हजार रुपए जब्त कर लिए थे। सोमवार को फरार आरोपी इमरान को उसके घर से पक पकड़ा। आरोपी से 50 हजार रुपए जब्त किए हैं। इमरान पूर्व में आटो चलाता था। अधिक पैसा कमाने के लालच में चोरी करने लगा।

अंग्रेजी शराब के साथ तीन पकड़ाए
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ शिवंसजा कसा और तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों रुपए की शराब जब्त की। पुलिस के अनुसार भेरूबाबा मंदिर के पास रेडिसन चौराहे से संदीप मोरे निवासी हवा बंगला द्वारकापुरी को रोका जिसके बाद स्पोट्र्स बैग था, जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें 8 बॉटल अंग्रेजी शराब की जब्त की। वहीं शहीद पार्क के सामने से सुनील बरयानी निवासी सुदामानगर को रोककर तलाशी ली तो बैग से 8 बॉटल अग्रेजी शराब की जब्त की। वहीं सयाजी चौराहा विजयनगर से मोहित तलदार निवासी सुदामानगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 अंग्रेजी शराब की बॉटल जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीबन 30 हजार रु. करीब बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

नाबालिग लापता
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि बजरंग नगर कांकड़ में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी 6 दिन से घर से लापता है। वहीं बाणगंगा पुलिस ने बताया कि गणेशधाम कालोनी में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए चली गई है।

युवक ने लगाई फांसी
इंदौर। न्यू पलासिया इलाके में रहने वाले एक हेयर सैलून संचालक ने युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने फांसी क्यों लगाई पुलिस इसकी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विजय पिता किशन है। उसका रिश्तेदार अनमोल उसे बड़े अस्पताल लेकर पहुंचा था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल फांसी का कारण सामने नहीं आ पाया हैं।

दो युवकों की मौत में आयशर चालक पर केस
इंदौर। गत दिनों कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में जान चली गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक सुनील और मुकेश राठौर के मामले में आयशर नंबर एमपी 13 जीए 7703 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुकेश और सुनील पेशे से मजदूर थे। दोनों घटना वाली रात काम पर से लौट रहे थे और आयशर में घुस गए थे। पहले यह बात सामने आई थी कि आयशर खराब थी और सड़क किनारे खड़ी थी। दोनों युवक तेज रफ्तार में थे लेकिन पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आयशर तेज रफ्तार से दौड रही थी और उसी ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को चपेट में लिया था।