Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 24 Dec 2021

मामूली बात पर झगड़ा
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने मुद्दाम शेख (28) नि. एमआईजी कालोनी की रिपोर्ट पर अब्दुल और मजहर के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। फरियादी और उसका भाई टायर की दुकान पर गए थे, तभी काले रंग की कार खड़ी हुई थी। मुद्दाम ने पूछ लिया कि ये कार अतुल की है क्या। बस इतना सुनते ही आरोपी भड़क गए और बोलने लगे कि कार के बारे में पूछने वाला तू कौन होता है। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उधर कमलेश गौड़, बक्षी बाग की रिपोर्ट पर कीर्तन, राकेश और राज के खिलाफ सदरबाजार पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है।

मल्टी के तलघर में लगी आग
इंदौर। नौलखा चौराहे के पास एक मल्टी के तलघर में बनी दुकान में आज तड़के आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब पांच हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से यहां रखी मशीन और अन्य सामान जल गया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि यहां पर आग कैसे लगी थी। घटना नौलखा इलाके में बंगाली क्लब के पास की है।  फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम ााग के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे कॉल पर सूचना मिली कि नवलखा स्थित रितुरात का पलेक्स के तलघर में आग लगी है। सूचना पर दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों ने बताया कि तलघर में आग लगने के कारण काफी मशकत करना पड़ी। वहीं आग का कारण अभी शॉट सर्किट सामने आ रहा है। इस घटना में दुकान मालिक कमलेश सोजातिया ने बताया कि आग में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है। लेकिन हजारों का माल जल गया।

जहर खाकर दी जान
इंदौर। चंदननगर इलाके में 19 वर्षीय युवक को जहर खाने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम हर्ष पिता नंदकिशोर जाधव (19) नि. वेंकटेशनगर एरोड्रम रोड है। जांच अधिकारी के अनुसार हर्ष किसी काम से सिरपुर गया था, वहां वह अचानक गिर पड़ा। इस पर उसके परिचितों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से एमवाय रैफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि हर्ष ने अज्ञात जहरीली वस्तु खा ली थी। वह चूड़ी बनाने का काम करता था। उसने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए जांच शुरू कर दी है।

महिला की संदिग्धमौत
इंदौर। शिप्रा इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । मामला ग्राम पुुवाड़ला की है। मृतिका का नाम रीना पति धर्मेंद्र है। उनकी रिश्तेदार उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई थी। उनके अनुसार एक गिलास में चूहा मुंह डालकर गया था वहीं पानी बच्चों ने रीना को पीने के लिए दे दिया था। बताया जा रहा है घर में चूहे बहुत हो रहे थे इसलिए पानी और अन्य जगहों पर चूहा मार दवा मिलाकर रखी गई थी। संभवत: वहीं पानी गलती से रीना ने पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

शराब के लिए मारपीट
इंदौर। एक बदमाश ने युवक को शराब पीने के लिए रुपए धमकाया। एमआईजी पुलिस ने बताया कि भागीरथपुरा निवासी हिमांशु पिता दीपक मलोरिया को कल रात में श्रीमाया होटल के पीछे एबी रोड पर अरूण मालवीय और उसके साथी उत्सव ने रोका और शराब के पैसे मांगे। नहीं देने पर उस पर हमला कर दिया। मलोरिया, परिवारवालों के साथ एमआईजी थाने पहुंचा था। देर रात में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 327 आईपीसी का केस दर्ज कर लिया है।

ट्रक में तोडफ़ोड़
इंदौर। राऊ पुलिस ने भरतपुर राजस्थान के ट्रक चालक हनीफ खान की रिपोर्ट पर कमल और विशाल के खिलाफ मारपीट और तोडफोड़ का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी ट्रक लेकर राऊ के गोल चौराहे पर खड़ा था, तभी गाड़ी टकराने की बात को लेकर कमल, विशाल से कहासुनी हो गई। उन्होंने फरियादी के साथ मारपीट कर तोडफोड़ कर दी। दूसरी तरफ से कमल की रिपोर्ट पर भी हनीफ के खिलाफ केस दर्ज किया है। उस पर आरोप है कि उसने गाड़ी तेज चलाकर वाहन में टक्कर मारी थी।