तीन लोगों ने लगाई फांसी
इंदौर। गुमानसिंह पिता इंदरसिंह चौहान (30) नि. रविदास नगर ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार स्कीम नं. 78 में राजकुमार पिता मंशाराम भदौरिया (48) ने भी फांसी लगा ली। लसूडिय़ा पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है। वहीं गोविंद पिता महेश राठौर (33) नि. द्वारकापुरी ने भी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार गोविंद बीमारी से परेशान था, संभवत: इसी वजह से जान दी है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
छत से गिरे मजदूर ने दम तोड़ा
इंदौर। स्कीम नं. 78 में छत से गिरने से मजदूर की मौत हो गई। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार लखनलाल पिता मसुद निवासी मेघदूत नगर स्कीम नं. 78 में निमार्णाधीन भवन की दूसरी मंजिल पर छत डालने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर गया। गंभीर घायल होने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सिर पर मारी फर्शी
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम सनावदा में रहने वाले अर्जुन पिता राधेश्याम नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले दुलेसिंह और धर्मेंद्र ने उसके साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद किया और गालगीलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने फर्शी उसके सिर पर दे मारी जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पड़ोसी ने तोड़ दिए सीसीटीवी कैमरे
इंदौर। द्वारकापुरी थाने में कल एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड?े का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। दोनों पक्षों में मकान खरीदी को लेकर विवाद चल रहा है जिसकी शिकायत भी आला पुलिस अधिकारियों से की गई है। द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाले हरीश बंसारी ने पड़ोसी जितेंद्र सोनी और उनके बेटे विनायक के खिलाफ आवेदन दिया है। हरीश ने आरोप लगाया कि वह मकान में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे थे तो जितेंद्र की पत्नी ने धमकाया। उन्होंने कैमरे लगवा लिए तो उनके बेटे विनायक ने आकर कैमरे तोड़ दिए। दरअसल हरीश और जितेंद्र के बीच एक मकान खरीदी को लेकर विवाद चल रहा है। हरीश का आरोप है कि मकान के वह पैसे दे चुके हैं जितेंद्र अब मकान ना बेचने का कह रहे हैं। इस बात को लेकर आला पुलिस अधिकारियों से शिकायत भी की गई है। कल सीसीटीवी कैमरों को लेकर फिर विवाद हो गया व रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने आवेदन लेकर जांच की बात कही है।
पिस्टल के साथ पकड़ाया
इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने एक ठेकेदार को पिस्टल के साथ पकड़ा है । उसने पुलिस को बताया कि एक युवक को धमकाने के लिए उसने पिस्टल अपने पास रखी थी। परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम भानु प्रताप सिंह निवासी नंदा नगर है। दरअसल मुखबिर से उसके बारे में सूचना मिली थी कि वह लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहा है । पुलिस ने उसे भंडारी अंडर ब्रिज के पास पकड़ा उसके पास हथियार मिला उसने बताया कि उसकी दुश्मनी थी उसने पिस्टल साथ में रखी था