Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 29 Dec 2021

दंपति ने महिला को पीटा
इंदौर।  राजेंद्रनगर इलाके में दंपति ने महिला की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार सिलीकॉन सिटी में रहने वाली जया पाठक ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले धर्मेंंद्र और अनिता ने उसके साथ बेवजह विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो एक ने हाथ पकड़कर मरोड दिया और दूसरे ने मारपीट की जिससे वह घायल हो गई।

शराबी ने महिला से की मारपीट
इंदौर। नई आबादी हातोद में रहने वाली पुष्पाबाई मालवीय के साथ पास ही रहने वाला कालू शराब के नशे में आया और विवाद करते हुए गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने डंडे से महिला की पिटाई कर दी व जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस को शिकायत की है।

चार नाबालिग लापता
इंदौर। अलग-अलग स्थानों से चार नाबालिग लापता हो गए। इसमें दो लड़के और दो लड़कियां है। संयोगितागंज पुलिस को फरियादी दिलीप लाहोरे निवासी पंचम की फेल ने बताया कि वे बाहर जाने के लिए चार्टर्ड बस स्टैंड परिसर नवरतनबाग में अपने बेटे दिलीप के साथ खड़े थे। कुछ देर बाद दिलीप बोला की मैं अभी आता हूं। काफी समय बीतने पर वह नहीं लौटा तो पुलिस को शिकायत की। इसी प्रकार भंवरकुआ पुलिस को फरियादी सुनील प्रजापत निवासी जीतनगर ने बताया कि उनका बेटा रोहित बगैर बताए घर से कहीं चला गया है। द्वारकापुरी निवासी पीडि़ता ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में जाने का कहकर घर से निकली थी। शाम तक घर नहीं लौटी। एमआईजी पुलिस ने बताया कि नानी के घर रहने छोटी खजरानी निवासी 14 वर्षीय नाबालिग बगैर बताए कहीं चली गई है। सभी मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हथियारबाज पुलिस के हत्थे चढ़े  
इंदौर। एमआईजी पुलिस ने बैरवा धर्मशाला के सामने नेहरू नगर से संजय पिता पूरणसिंह सेन निवासी रुस्तम का बगीचे को तलवार लेकर घूमते गिरफ्तार किया। परदेशीपुरा पुलिस ने भंडारी ब्रिज के पास आयुष निवासी संजय गांधीनगर पालदा, तुलजा भवानी माता मंदिर के पास आमरोड शिवाजी नगर से रितेश और राम दरबार मंदिर के पास से कृष्णा निवासी शिवाजी नगर को चावूष्ठ व छुरे के साथ गिरफ्तार किया।़ जूनीइंदौर पुलिस ने सिंधी कालोनी से हेमू लोट को छुरे के साथ गिरफ्तार किया। सराफा पुलिस ने गोपाल मंदिर के सामने से जफर निवासी मल्हारगंज को चावूष्ठ के साथ गिरफ्तार किया।

टक्कर में दो घायल
इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि लाला का बगीचा में रहने वाली सुशीलाबाई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह स्कूटी से सांची पाइंट के सामने वायएन रोड से जा रही थी तभी बाइक के चालक ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी पांचीबाई घायल हो गई और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाइक चालक भूपेंद्रसिंह ने भी शिकायत दर्ज कराई कि स्कूटी चालक महिला ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया और बाइक में टूट-फूट हो गई।