Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 30 Dec 2021

युवती और बुजुर्ग की संदिग्ध मौत
इंदौर। एक बुजुर्ग और युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवती के घरवालों का कहना है कि उसे मिर्गी की बीमारी थी। भागीरथपुरा में रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग शालिगराम पिता गणपत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन जितेंद्र उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा था। जितेंद्र का कहना है कि शालिगराम अक्सर बीमार रहते थे। कल वह घर में ही उल्टियां कर रहे थे। जहरखुरानी की आशंका में उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बाणगंगा पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार एक युवती की भी संदिग्ध अवस्था में जान चली गई। युवती का नाम पूजा पति सतीश निवासी संजय गांधी नगर है। भंवरकुआं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। उसका पति सतीश ही उसे कल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा था। वह घर पर ही अचेत हालत में मिली थी। पति का कहना है कि पूजा को मिर्गी के दौरे आते थे।  

सड़क हादसे में मौत
इंदौर। चाय पत्ती कंपनी में काम करने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह कंपनी के काम से निकला था तभी ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनीष पिता ललित निवासी प्रताप का भट्टा बाणगंगा है। कुमार खाड़ी इलाके में कल उसे एक ट्रक ने टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल मनीष को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

गाली देने से मना किया तो पीटा
इंदौर। एक युवक के साथ दो बदमाशों ने बेवजह मारपीट कर दी। राऊ पुलिस ने बताया कि राम रहीम कालोनी में रहने वाले राहुल कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नेहरू नगर कालोनी में घूम रहा था, तभी आशीष और नमन ने उसे रोका और बोला की तू इधर क्यों घूम रहा है। आरोपी उससे गालीगलौच करने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की व नुकीली चीज से उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

रुपए लेने बुलाया और कर दी मारपीट
इंदौर। रावजी बाजार इलाके में एक अधेड़ के साथ एक युवक ने मारपीट कर दी।  आरोपी ने फरियादी से रुपए उधार ले रखे है। रुपए देने के बहाने उसने मिलने बुलाया और हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार फरियादी का नाम जाकिर हुसैन निवासी सम्राट नगर है। उसकी शिकायत पर मोहम्मद असलम निवासी रानीपुरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों के बीच 1 लाख 15 हजार रु. के लेनदेन का विवाद था। आरोपी ने उसी मामले में बात करने के लिए फरियादी को हाथीपाला चौराहा पर बुलाया था। फरियादी वहां आया और रुपयों की बात कही तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी।