चोरी की नियत से घूम रहे थे
इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस ने चोरी की नियत से घूम रहे तीन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तेजाजीनगर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि तीन-चार व्यक्ति रालामंडल चौराहा के पास जसपाल ढाबे के पीछे खेत में लोहे की आरी, प्लायर, लोहे का सरिया व अन्य सामान लेकर संदिग्ध अवस्था में छिपकर बैठे है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा। बदमाशों ने पूछताछ में बतासया कि माउण्ट बर्ग कालोनी में ताले लगे सूने घर से चोरी करने के लिए वे इक_ा हुए थे। पुलिस ने इनके नाम लखन भिलाल पिता मांगीलाल भिलाला निवासी बड़ा पावर हाउस 24 बंगला इंदौर, रुपेश भिलाल पिता राजेन्द्र भिलाला निवासी मुसाखेडी मयूर नगर और धर्मेन्द्र पिता कृष्णा बलाई निवासी ग्वाला कालोनी बताया। इनके कब्जे से एक लोहे की आरी, एक प्लायर, एक लोहे का सरिया बरामद किया है।
पत्नी-बच्चो को पीटा
इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र के कनुप्रिया नगर में एक युवक ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकलने की धमकी दी और बोला कि नहीं निकले तो हत्या कर दूंगा। पुलिस के मुताबिक फरियादी सुनयना शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी भारत भूषण से 2000 में हुई थी। शादी के बाद से ही पति मारपीट कर उसे शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देता है। पति भारत भूषण ने उसके व बच्चों के साथ मारपीट की व घर से चले जाने को कहा और धमकी दी कि अगर तू बच्चों को लेकर नहीं गई तो तूझे जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
शराबी पति ने की मारपीट
इंदौर। बेटमा पुलिस ने ग्राम कालीबिल्लौद में रहने वाली प्रिया भिलाला की शिकायत पर पति ब्रजेश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पीडि़ता के अनुसार पति ब्रजेश शराब पीकर आया और विवाद करते हुए बोला कि तू मेरी मां की इज्जत नहीं करती है। इसके साथ वह गाली देने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट करते हुए सिर पर ईंट मारदी। अब पुलिस पति को तलाश रही है।