Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 01 Jan 2022

युवक की लाश मिली
इंदौर। लसुडि़या थान क्षेत्र स्थित अग्रेंजी शराब की दुकान के बाहर एक युवत मृत अवस्था मिला। पुलिस के अनुसार उसकी पहचान मनोज पिता संतोष  नाम से हुई। बताया जा रहा है वह वाटर प्रुफिंग का काम करता है। शुक्रवार सुबह वह काम के लिए घर से निकला था। शाम को घर नहीं पहुंचा । इधर रात में उन्हें पुलिस के द्वारा परिजनों को  मौत की जानकारी मिली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी। बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी था।

कार और बाइक की टक्कर से घायल
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि जयदीप अपनी एक्टिवा से अरंडिया गांव के पास बायपास से जा रहा था तभी कार एमपी 09 सीडी 9604 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। वहीं परदेशीपुरा पुलिस ने जयसिंह की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने नंदानगर जाते समय फरियादी को टक्कर मारदी। उधर राजेंद्रनगर पुलिस ने बताया कि मानवता नगर में रहने वाले गणेश पिता जमनाप्रसाद विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से ओमेक्स हिल्स के सामने एबी रोड सिलीकॉन सिटी से जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक्टिवा के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए।

महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्त में
इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा इलाके में गत रविवार की शाम वैजयंती उर्फ संगीता की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में फरार आरोपी विनोद उर्फ विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। टीआई संतोष दूधी के मुताबिक विनोद से संगीता का प्रेम प्रंसग चल रहा था। 15 दिन साथ रहने के बाद महिला पति बबलू अहिरवार के पास आ गई थी। इससे नाराज विनोद ने संगीता की पालदा में 9 साल की बेटी शिवानी के सामने ही चाकू घोंप कर हत्या कर दी।