श्वान को जहर देकर मारा
इंदौर। लसूडिय़ा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ श्वान को जहर देकर मारने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि थाने में शिकायत आई थी कि किसी ने श्वान को जहर दे दिया है। जांच की तो पता चाला कि श्वान की जान जहर खाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
पड़ोसी ने कर दी पिटाई
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि मुखर्जीनगर में रहने वाली आशा वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने घर के सामने खाली प्लाट पर बंधी रस्सी पर कपड़े सुखाए थे तभी पड़ोस में रहने वाली लता सुकील व सविता सुकील आई ओर कपड़े हटाने का बोलकर विवाद करने लगी और गालीगलौच करने लगी, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने मारपीट कर सिर में पत्थर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
मजदूरी के रुपयों को लेकर मारपीट
इंदौर। राऊ पुलिस ने बताया कि ट्रेजर पेंसटेसी झुग्गीझोपड़ी में रहने वाले मो. शाबीद अली ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने वाकिब उल्ला से मजदूरी के पैसे मांगे तो उसने अपने साथी आकाश राठौर, अनिल परमार, गणेश और अनूप शर्मा के साथ मिलकर डंडे से उसकी पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
दो को किया घायल
इंदौर। खजराना पुलिस ने बताया कि पटेल नगर में रहने वाले गोलू पिता बालकिशन यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त के साथ सांई श्रद्धा स्वूसल के पास से जा रहा था तभी गणेश मराठा और रोहित बंजारा ने उनका रास्ता रोका और बेवजह गालीगलौच करने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने फरियादी व दोस्त के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा
इंदौर। बेटमा पुलिस ने बताया कि नाहर पेट्रोल पंप के सामने निसार कालोनी कालीबिल्लौद में रहने वाले अजीतसिंह पिता नरेंद्रसिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले सचिन यादव, संदीप यादव और मांगीलाल यादव ने बाइक खड़ी करने की बात को लेकर विवाद किया और गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो सभी ने एकमत होकर उसके साथ डंडे से मारपीट की। जब बीचबचाव करने फरियादी अजीत का भाई अशोक और मां सरोजबाई आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की जिससे तीनों घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
रिक्शा-पिकअप में भिड़ंत
इंदौर। राजमोहल्ला चौराहे पर सिंग्नल नहीं होने के कारण आए दिन यहां पर वाहन गुत्थम-गुत्था होते है और कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। कल भी राजमोहल्ला चौराहे पर पिकअप एमपी 14 जीसी 1123 और लोडिंग रिक्शा एमपी 09 एलक्यू 8993 में भिड़ंत हो गई और दोनों ड्रायवरों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। टक्कर के बाद वहां पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी। गनीमत रही कि टक्कर में कोई जनहानि नहीं हुई।