Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 04 Jan 2022

धोखाधड़ी में  फरार आरोपी पकड़ाया
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि धोखाधड़ीके  अपराध में जेल से जमानत के बाद से ही आरोपी सन्नी फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध न्यायलय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, क्षेत्र में घूम रहा हैं ।मुखबिर की सूचना पर  टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सन्नी उर्फ भय्यू पिता प्रकाश मराठा उम्र 33 साल निवासी 42 न्यू गोरी नगर पटेल मार्केट के पीछे, हीरा नगर, इंदौर को पकडा । आरोपी थाना बाणगंगा का फरार आरोपी होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा इंदौर के सुपुर्द किया ।

टक्कर से वृद्धा की मौत
इंदौर। एक बुजुर्ग महिला की बाइक सवार ने जान ले ली।  महिला अपनी बहू के साथ अस्पताल से चेकअप करवा कर लौट रहे थी।  तभी बाइक सवार युवक टक्कर मार कर भाग गया । मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम पाची बाई पति राम दयाल निवासी लाला का बगीचा है।  कल उसकी बहू उसे अस्पताल लेकर गई थी । दरअसल बुजुर्ग पाची बाई बीमार थी । सास बहू जब अस्पताल से लौट रहे थे अभी रानी सती गेट के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने पाची बाइ को टक्कर मारी और भाग गया । घायल हालत में पाची बाई को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया पुलिस अब बाइक सवार की तलाश कर रही है।

युवक की संदिग्ध मौत
इंदौर। एक युवक पत्नी के लिए चिप्स लेने बाजार गया था, जहां उसे रास्ते में चक्कर आ गए और वह गिर गया। इसके बाद उठा ही नहीं। उसे परिचित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले मेें भंवरकुआ पुलिस जांच कर रही है। शिव पार्वती नगर में रहने वाले मुकेश पिता बलिराम की करीब एक साल पहले ही शादी हुई है। रविवार को पत्नी ने पति से चिप्स खाने की इच्छा जाहिर की। मुकेश पत्नी के लिए चिप्स लेने बाजार गया। वहां अचानक उसे चक्कर आया और वह अचेत हो गया। कुछ परिचितों ने मुकेश को बेहोश देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। ये भी बताया जा रहा है कि मुकेश को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी उसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आएगी।

देवरानी-जेठानी के बीच विवाद
इंदौर। भवरकुआं में देवरानी जेठानी के बीच ऐसा विवाद हुआ कि देवरानी ने जेठानी के दांत ही तोड़ दिए । भंवरकुआं थाने में फरियादी उषा बोरासी की शिकायत पर देवरानी मंजू बोरासी निवासी त्रिवेणी नगर चितावर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । उषा बोरासी का कहना है कि मंजू और उसके बीच पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है।  कुछ दिन पहले जमीन के मामले में ही बात करने के लिए मंजू के घर गई तो मंजू ने उसे अपशब्द कहे । इतना ही नहीं उस पर हमला भी कर दिया।  इस हमले में उषा के दांत टूट गए मामले में जांच के बाद अब केस दर्ज हुआ है।