Highlights

इंदौर

Crime Grpah

  • 04 Apr 2022

लायड कंपनी में लगी आग
इंदौर। पीथमपुर स्थित इंडोरामा नगर के सेक्टर नंबर 3 स्थित लायड कंपनी में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई, जिसे रात तक फायरब्रिगेड की टीम बुझाती रही। जानकारी के अनुसार लायड इंसुलेशन कंपनी में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिसके बाद तत्काल पीथमपुर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी, कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग से निकलने वाले धुएं का गुबार 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा। तत्काल मांडव, धार, बेटमा और इंदौर से फायर ब्रिगेड की अन्य गाडिय़ां बुलाई गई। आग बुझाने के लिए नगर पालिका के टैंकरों से पानी की सप्लाई जारी रही। बगदून थाना प्रभारी तारेश सोनी, नगर पालिका के धर्मेंद्र गुप्त, फायरब्रिगेड थाना प्रभारी सहित फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी रही। रात होते-होते आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी और आज सुबह आग पर काबू पाया गया।

फैक्ट्री की हौज में गिरने से मौत
इंदौर। एक युवक हादसे का शिकार हो गया। फेक्ट्री की हौज में गिरने से उसकी मौत हो गई। बेटमा पुलिस मामले की जांच कर रही है।  बेटमा के ओंरगपुरा के मां कृपा प्रोडक्ट नाम से फेक्ट्री है। फेक्ट्री में पंकज पिता अमृत मंडल निवासी मधुबनी सीमाग्राम बिहार काम करता था। गत शाम वह फेक्ट्री में कुछ सामान उठाकर रख रहा था। तभी उसका पैर फिसला और वह पानी की हौज में गिर गया। उसे हौज से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यदि हादसे में किसी तरह की लापरवाही की बात सामने आई तो दोषी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

शराब के लिए युवक पर हमला
इंदौर। एक युवक को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की। इनकार करने पर चाकू से हमला कर दिया। घटना लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने रितेश पिता रामसिया विश्वकर्मा निवासी निरंजनपुर की शिकायत पर वीरेन्द्र चौहान उर्फ बटुक और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए की मांग की। उसने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी ने गाली- गलौज कर दी। उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बटुक ने चाकू निकाला और उस पर हमला कर भाग निकले। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

व्यापारी की आत्महत्या में पार्टनर पर केस
इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस ने रेडीमेड व्यापारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। व्यापारी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में पार्टनर से परेशान होने के साथ ही उसके द्वारा उन्हें बर्बाद किए जाने की बात लिखी थी। अतुल पिता रमेशचंद्र सेठिया निवासी मल्हारगंज ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उसके पार्टनर दिनेश पिता छज्जू पटेल निवासी अंबिकापुरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अतुल ने लोकमान्य नगर रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी उनका पार्टनर था । उसने उनके नाम से मार्केट से माल और पैसा दोनों ले लिया था। इसके चलते वह परेशान हो गए थे। सुसाइड नोट में भी लिखा था कि उसने उन्हें पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। आरोपी अब भी उन्हें परेशान कर रहा है। इसी के चलते वह आत्महत्या कर रहा है। जांच में यह बात सामने आने के बाद आरोपी दिनेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया गया और कार्रवाई की जा रही है।