चरित्र शंका में सताया
इंदौर। सिमरोल पुलिस ने कालाकुंड निवासी महिला की शिकायत पर पति यशवंत के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादिया ने बताया कि पति चरित्र पर शंका करते हुए दो साल से वह उसे शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा दे रहा है। आए दिन जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सहपाठी ने छात्रा के सोशल मीडिया पर फोटो किए वायरल
इंदौर। छात्रा ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो सहपाठी ने उसके फोटो गलत कमेंट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। खुडैल पुलिस ने बताया आरोपी का गोयल विहार कॉलोनी खजराना का रहने वाला है। वह पीडि़ता के साथ कोचिंग में पढ़ता है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे जबरदस्ती बात करने की कोशिश की। उसने विरोध किया तो उसका गलत नीयत से हाथ पकड़ कर मारपीट की। आरोपी ने इसके बाद पीडिता के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर गलत कमेंट किए। छात्रा को उसके साथियों ने यह बात बताई, जिसके बाद पीडि़ता परिजनों के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया।
युवती से छेड़छाड़
इंदौर। राऊ पुलिस ने संजय नगर केट रोड पर रहने वाली युवती की शिकायत पर पंकज रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने पीडि़ता का हाथ बुरी नीयत से हाथ पकड़ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। उधर चंद्रावतीगंज पुलिस ने कछालिया में रहने वाली महिला की शिकायत पर सोहेब पिता असलम मंसूरी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।
फिर तीन नाबालिग लापता, अपहरण का केस
इंदौर। तीन नाबालिग किशोरियां लापता हो गई। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। पलासिया पुलिस को संविद नगर में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी कल घर से बिना बताए चली गई है। उन्हें शंका है कि उनकी बेटी को अज्ञात बदमाश बहला-पुससलाकर ले गया है। इसी प्रकार हीरानगर पुलिस ने रज्जू चौकसे का भट्टा में रहने वाले अधेड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी कल घर से बिना बताए कही चली गई है। उधर गांधीनगर पुलिस ने बताया कि ग्राम घाघरला नेपानगर बुराहनपुर में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी जम्बुर्डी हप्सी स्थित ब्लाक फैक्ट्री में काम के लिए गई थी, जो वापस नहीं लौटी। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि बेटी को जंबुडी हप्सी में रहने वाला विजय उसे फुसलाकर अपने साथ ले गया है। तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पति से परेशान होकर दी थी जान
इंदौर। एक विवाहिता ने पिछले दिनों जहर खाकर अपनी जान दे दी। जांच में सामने आया कि पति आए दिन उसे मारता पीटता था। इससे वह परेशान थी। पुलिस ने पति के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। लसूडिया पुलिस ने आरोपी संजू उर्फ संजय सोनकर निवासी बापू गांधीनगर के खिलाफ उसकी पत्नी मंजू की खुदकुशी के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। मंजू ने 10 दिन पहले जहर खा लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि संजू आए दिन उसे मारता पीटता था।