Highlights

इंदौर

Crmie Graph

  • 09 Sep 2021

महिला को डायन बोलने पर की मारपीट
इंदौर। राऊ इलाके में एक युवक और उसके साथियों ने युवक के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार पाल पट्टी एबी रोड में रहने वाले कांतिलाल सैनी ने शिकायत दर्ज कराई कि वहीं के रहने वाला संजू अपने तीन साथियों को लेकर उसके घर के अंदर आया और बोला कि तेरी बहन ने मेरी मां को डायन क्यों बोला, जब संजू ने इससे इनकार किया तो उसने विवाद शुरू कर दिया। जब गालीगलौच का विरोध करने पर संजू व साथियों ने लोहे की पत्ती पैर में मार दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं साथ आए शाहरूख ने हाकी से कंधे पर मारा और रवि ने कोमल पर पत्थर बरसाए और आरोपियों ने भाभी लता से भी मारपीट की। आरोपी जाते हुए धमकी दी कि आइंदा उलझे तो जान से खत्म कर देंगे।

दंपति के साथ मारपीट
इंदौर। खजराना इलाके में घर के सामने पानी फैलाने पर मारपीट हो गई। धीरज नगर में रहने वाले देवेंद्र पिता खिल्लू ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले कमलेश, राजकुमार, रविता और संगीता ने घर के बाहर पानी फैलाने की बात पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, बीचबचाव करने उसकी पत्नी आई तो आरोपियों ने उसकी मोगरी से पिटाई कर दी। खजराना थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कालोनी में रहने वाले मदन पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला अनिल आए दिन शराब पीकर विवाद करता है। दो दिन पहले भी अनिल ने शराब के नशे में उसके साथ विवाद किया और गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

भाई-भाभी को पीटा
इंदौर। रिश्तेदारी में जाने की बात को लेकर एक युवक ने भाई और भाभी से मारपीट कर दी। सिमरोल पुलिस के अनुसार ग्राम दतोदा में रहने वाले अमन हिरवे ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई आकाश ने उससे व उसकी पत्नी सोना से ससुराल पक्ष की रिश्तेदारी में जाने की बात को लेकर विवाद किया। जब उसे गाली देने से मना किया तो आकाश ने अमन व उसकी पत्नी सोना के साथ जमकर मारपीट कर दी। उधर, कनाडिय़ा पुलिस को राकेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह उपड़ीनाथा में रहने वाले माखन चौहान के यहां मजदूरी करता है। जब उसने माखन से मजदूरी के पैसे मांगे तो उसने उसके साथ गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।

सूने घर में घुसे चोर
इंदौर। हातोद इलाके में सूने मकान में घुसे चोर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार पालिया में रहने वाले मुकेश पिता मांगीलाल मंडलोई ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर में चोरों ने दस्तक दी और घर में रखी चांदी की पायजेब, तीन बिछुड़ी, साडिय़ा व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मजदूर की मौत में दो पर प्रकरण
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने मजदूर की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक और सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गत 13 अप्रैल को सिमरन फार्मल लिमिटेड भोलाराम उस्ताद कंपाउंड उद्योग नगर पालदा में कृष्णा चौहान की काम करते समय मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि सुपर वाइजर कृष्णा को बिना सुरक्षा साधन के काम करवा रहा था, जिससे उसका पैर फिसला और मिक्सर मशीन में गिर जाने से उसका पैर कट गया था, जसिकी बाद में मौत हो गई। पुलिस ने सुपर वाइजर के साथ मोहन गोयल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।