Highlights

मनोरंजन

Darlings के लिए विजय वर्मा ने किया था ये प्रयोग, शराब पीकर डायरेक्टर के सामने पहुंचे और...

  • 20 Aug 2022

'गली बॉय' और 'शी' के बाद एक्टर विजय वर्मा अब अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' के चलते लगातार सुर्खियों में हैं। आलिया भट्ट और शेफाली शाह स्टारर फिल्म 'डार्लिंग्स' में विजय वर्मा ने आलिया भट्ट के पति का किरदार निभाया है जो एक शराबी है और अपनी पत्नी का शोषण करता है। फिल्म में विजय वर्मा के किरदार का नाम हमजा है और एक्टर ने इस रोल की तैयारी में काफी मेहनत की थी।
सच में शराब पीकर किए थे ये सीन मगर..
एक हालिया इंटरव्यू में विजय वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म की डायरेक्टर जस्मीत के रीन से रिक्वेस्ट की थी कि वह उन तीन सीन्स में सचमुच शराब पी लेंगे जिनमें हमजा शराब पीकर घर लौटता है। प्लान ये था कि एक बार इन शॉट्स को विजय शराब पीकर शूट करते और फिर एक बार बिना शराब पिए। जो शॉट अच्छे होते उन्हें फिल्म में इस्तेमाल किया जाता।
विजय ने डायरेक्टर संग किया ये प्रयोग
विजय वर्मा ने जस्मीत को बताया, 'मैं ये एक्सरसाइज आपके साथ करना चाहता हूं ताकि आप समझ पाएं कि जब मैं नशे में होता हूं तो क्या फर्क आता है।' ये एक्सपेरिमेंट करके देखा गया लेकिन बाद में जब विजय वर्मा जस्मीत से मिले तो उन्होंने बताया, 'तुम प्लीज शराब से दूर ही रहो, क्योंकि जब तुम शराब पी लेते हो तो तुम जरा भी हमजा नहीं रह जाते हो।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान