Highlights

इंदौर

मुख्य मार्गों पर जानलेवा गड्ढे अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में

  • 05 Sep 2024

देपालपुर। नगर में देव झुलनी ग्यारस को मात्र 10 दिन शेष है उसे दिन नगर में डोल ग्यारस के दिन अखाड़े के साथ झांकियां एवं भगवान के डोल निकलते हैं जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं डोल ग्यारस का विसर्जन जुलूस चमन चौराहा देवी माता मंदिर बाढ़ चौक होकर जाता है लेकिन गंगा बावडी चौराहे पर उस हजारों की भीड़ जमा होती है मुख्य मार्गों पर यह गड्ढे किसी दुर्घटना का इंतजार हो रहा है तब ही इन्हें दुरुस्त किया जाएगा समय रहते इन गढ़ों को नहीं सुधर गया तो कोई भी घटना हो सकती है नगर के वार्ड नंबर 12 में जैन धर्मशाला के पास रोड क्रॉसिंग का गद्दा तीन बार टूट चुका है फिर बन चुका है अधिकारियों की जानकारी में है उसके बावजूद सुधारने का नाम नहीं ले रहा है वापस उसी स्थिति में है वार्ड नंबर 11 में भरावा सेरी अनंत नारायण मंदिर के पीछे दो-तीन स्थानों पर यह गड्ढे किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में नगर परिषद के अधिकारी है की कोई घटना हो उसके बाद जागे नगर परिषद के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी बहादुर सिंह रघुवंशी उप यंत्री विकास गुप्ता को भी जानकारी में है उसके बावजूद इन गढ़ों को नहीं सुधारा जाना लापरवाही कही जाएगी।