Highlights

इंदौर

देपालपुर पुलिस ने कर दिया बड़ा खेल - पशु हाट बाजार में किसान ने पकड़ा जेब कतरा पुलिस ने पुराने केस में बना दिया आरोपी

  • 20 Sep 2024

देपालपुर । बड़े गांव की पुलिस ने कर दिया बड़ा खेल लगातार चोर पकड़ने में असफल रही देपालपुर पुलिस का कारनामा सामने आया मंगलवार हाट बाजार में कुछ जेब कतरों ने किसानो की जेब काट दी करीब एक लाख दस हज़ार रुपए उड़ा दिए। देपालपुर में मंगलवार को पशु हाट बाजार लगता है दूर दराज से किसान गाय, भेस का व्यापार करने आते है मगलवार को नांद्रा के रामचंद्र पिता मोतीराम भी भेस खरीदने आए थे करीब 11 बजे जेब देखा तो 60000रु गायब मिले कुछ देर बाद मानसिंह पिता शंकरलाल निवासी मुरखेड़ा का 50000रु का जेब काट कर भाग रहा था तभी 1चोर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था उसके बाद हमारे साथी सुरेश हरि ओम चेतन जीवन ने मिलकर मारुति स्विफ्ट mp,42,c,,4446 में बैठे थे चार चोर को इन्दौर रोड़ पेट्रोल के समीप पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया रिपोर्ट लिखवाने गए तो पुलिस ने कहा हम कार्यवाही करेगे लेकीन देपालपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुई पुरानी चोरी में इन आरोपियों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया और प्रेस नोट जारी भी कर दिया कही अखबारों में ख़बर भी प्रकाशित करवा दी की बैंक में चोरी करने वाले और स्टोन व्यापारी के यहां चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार लेकीन समाचारों के पत्रों से रामचंद्र और मानसिंह को पता लगा की यह चोर तो हमने पकड़े थे और पुलिस के हवाले किया था लेकीन देपालपुर पुलिस ने अपने पुराने केस को निपटाने के चक्कर में जेब कतरो को आईडीएफसी बैंक और श्री राम स्टोन की चोरी में आरोपी बना दिया और 10000रु की जप्ति भी दिखा दी और रामचंद्र और मानसिंह के आवेदन देने के बाद भी देपालपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की आरोप है की पुलिस ने एक चोर फरार भी कर दिया मामला सामने आया तो रामचंद्र और मानसिंह ने डीआईजी और ग्रामीण एसपी को शिकायत आवेदन दिया और और कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
जब कुर्सी पर बैठे अधिकारी इस तरह का झोलमाल करेंगे तो आम जनता किस पर विश्वास करेंगी पूर्व में भी थाना प्रभारी रणजीत है सिंह बघेल की लापरवाही पर सवाल खड़े हुए थे और अखबारो मे ख़बर भी प्रकाशित हुई थीं चोर को पकड़ने में असफल देपालपुर पुलिस क्या देपालपुर में कानून व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ती जा रही लगातार क्षेत्र में चोरियां हुई उससे डर और भय का माहौल बना हुआ है।
रामचंद्र और मानसिंह ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जिन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से झोलमाल हुआ है उन पर उचित कार्रवाई हो और हमे हमारा पैसा वापस दिलाया जाए।