गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा
कर्फ्यू के दौरान 50 मोबाइल लूटे, दुकान संचालक जरिए नेपाल में बिके
इंदौर। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो पता चला कि ये लूट की वारदातों को भी अंजाम देते हैं। उनकी जानकारी के बाद आगे की पड़ताल में खुलासा हुआ तो पता चला कि लूट व चोरी के मोबाइल देश के बाहर नेपाल तक बेचे जाते हैं। इस पर पुलिस ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ दिया। आरोपियों के पास से आरोपितों से 30 से ज्यादा मोबाइल बरामद हुए है। 50 से ज्यादा मोबाइल तो कफ्र्यू के दौरान ही लूटे थे।
एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक आरोपित विजय नगर थाना के सामने स्थित एनआरके बिजनेस पार्क (कच्चा श्मशान) में चाकू-फालिया लेकर बैठे हुए थे। गुरुवार रात सिपाहियों ने घेराबंदी कर आरोपी लोकेंद्र उर्फ मनिया पिता रामलखन राजावत निवासी हरसिद्धी नगर,विकास उर्फ विक्का पिता विक्रमसिंह नरवरिया निवासी धीरजनगर, नितिन पिता प्रमोद तिवारी निवासी धीरजनगर, अमन पिताराकेश नरवरिया निवासी धीरजनगर, सुलेमान उर्फ प्रिंस पिता सन्नी साहनी निवासी रामकृष्ण नगर और संजय उर्फ बंटी पिता दुर्गाप्रसाद तिवारी निवासी विजयनगर को गिरफ्तार कर लिया।
डाका डालने की थी तैयारी
पूछताछ में बताया विजयनगर चौराहा स्थित कोरल इलेक्ट्रॉनिक प्लाजा में डाका डालने की तैयारी में थे। सख्ती से पूछताछ करने पर नितिन ने बताया आरोपित चरस, गांजा, स्मैक का नशा करते है। नशे के लिए लूट-चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है।
महंगे फोन नेपाल भेजते थे
बदमाश दोपहर को नशा कर बाइक से निकल जाते थे और पलक-झपकते ही राहगिरों से मोबाइल लूट लेते थे। आरोपित करीब 60 लोगों से मोबाइल लूट चुके हैं। इसमें से लगभग 50 मोबाइल तो कफ्र्यू के दौरान लूटे हैं। पूछताछ में यह भी बताया कि लूटे मोबाइल डॉलर मार्केट (जेल रोड़) में दुकानदार जॉनी को बेचे है। जॉनी सस्ते मोबाइल को फॉर्मेट कर अनलॉक कर लेता था, जबकि महंगे फोन नेपाल भिजवा देता था। पुलिस 30 मोबाइल तो आरोपितों से जब्त कर लिए है।
केवल आवेदन लेती है पुलिस
गिरफ्तारी के बाद अफसरों ने मोबाइल लूट की रिपोर्ट निकाली तो नहीं मिली। घटना स्थल के हिसाब से थानों से रिकॉर्ड मंगवाया तो सामान्य गुमशुदगी के आवेदन मिलें। विजयनगर थाना में पिछले दिनों श्वेता सक्सेना और छोटू से बाइक सवारों ने मोबाइल लूटा था। ड्यूटी अफसर ने उन्हें भी आवेदन लेकर रवाना कर दिया।
DGR विशेष
देश के बाहर बिकते हैं ... चोरी और लूट के मोबाइल

- 29 May 2021