Highlights

इंदौर

धमकी से परेशान होकर महिला ने दी जान

  • 16 Jun 2021

इंदौर। बच्चों की हत्या करने और समाज में बदनाम करने की धमकी से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सांवेर थाना अंतर्गत ग्राम धतुरिया में रहने वाली पूजा नामक महिला ने 5 जून को स्वयं के शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा दी थी जिसकी उपचार के दौरान एम वाय अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले की जांच एसडीओपी पंकज दीक्षित ने की। दीक्षित के मुताबिक मृतका के परिजन और घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों के कथन लिए जिसमें पता चला कि पूजा को प्रभु प्रताडि़त करता था और किधर है कि तेरे बच्चों की हत्या कर दूंगा और तुझे समाज में बदनाम कर दूंगा इसी प्रताडऩा के चलते उसने यह कदम उठाया था। सांवेर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया है।