Highlights

मनोरंजन

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का अपनी आन के साथ नए दौर के सफर पर

  • 07 Jul 2021

भारतीय सिनेमा के अनमोल रत्न दिलीप कुमार जी ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया।

..उनके छह दशक के करियर में अविस्मरणीय फिल्में और क्षण शामिल हैं जिन्होंने हमेशा के लिए भारतीय स्क्रीन को रोशन किया है।

..उनका चले जाना भारतीय कला जगत के सबसे बड़े अध्याय की समाप्ति।

…भारत ने आज असाधारण प्रतिभा के धनी एक महान कलाकार को खो दिया।

युसुफ़ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था। वो हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई, बुधवार को सुबह 7.30 निधन हो गया है. वह 98 साल के थे. मंगलवार की दोपहर को उन्हें सांस लेने में परेशानी के कारण मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

जन्म 11 दिसंबर 1922

विनम्र श्रद्धांजलि।